लंच विद सीपी में गूंजा महिला शक्ति का जज़्बा, वाराणसी की तीन महिला पुलिसकर्मियां सम्मानित

Share

वाराणसी     मिशन शक्ति 5.0 के तहत शनिवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कैंप कार्यालय में महिला पुलिसकर्मियों के लिए विशेष कार्यक्रम “लंच विद सीपी” का आयोजन किया। काशी जोन के सभी 13 थानों से आईं महिला पुलिसकर्मियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस आयुक्त द्वारा महिला पुलिसकर्मियों से संवाद के साथ हुई। इस दौरान उन्होंने उनकी रोजमर्रा की चुनौतियों जैसे बच्चों की देखभाल व खेलने की जगह, शौचालय की उपलब्धता और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा की। समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित और प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सभी महिला पुलिसकर्मियों के साथ सामूहिक भोज किया और उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया।

सम्मानित महिला पुलिसकर्मियां

• उप निरीक्षक जाग्रति गिरि (थाना आदमपुर): महाकुंभ के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में विशेष योगदान के लिए ₹2000 नगद व प्रशस्ति पत्र।

• उप निरीक्षक सुजाता चटर्जी (थाना रानीमंडी): जम्मू-कश्मीर से गुमशुदा लड़की को बरामद कर सकुशल परिजनों तक पहुंचाने पर ₹5000 नगद व प्रशस्ति पत्र।

• उप निरीक्षक प्रीति कुमारी (थाना सिगरा): दहेज उत्पीड़न पीड़िता को तत्काल अस्पताल पहुंचाने, काउंसलिंग कराने और आरोपी की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने पर ₹2000 नगद व प्रशस्ति पत्र।

इस मौके पर पुलिस आयुक्त ने यह भी घोषणा की कि मिशन शक्ति केंद्रों पर सीसीटीवी मोबाइल, सायरन और एक-एक सरकारी स्कूटी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही महिला बीट पुलिसकर्मियों को वन स्टॉप सेंटर पर टीम के साथ मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए।

 

कार्यक्रम में एडीसीपी (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा, एडीसीपी (महिला अपराध) नम्रता श्रीवास्तव, एसीपी (लाइन) ईशान सोनी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

यह आयोजन न केवल महिला पुलिसकर्मियों की समस्याओं को समझने का मंच बना, बल्कि उनके सराहनीय कार्यों की समाज और विभागीय स्तर पर खुलकर तारीफ भी हुई।

 

 

 

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई