चहनियां कस्बा में बलुआ पुलिस संग फ्लैग मार्च पदयात्रा करती क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी।
चहनियाँ/चंदौली शारदीय नवरात्रि व दशहरा पर्व के त्योहारो को शांतिपूर्ण सुरक्षित ढंग से संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क व मुस्तैद है। शनिवार की रात में सकलडीहा क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी बलुआ थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने चहनिया कस्बा में भारी पुलिस बल के साथ पैदल फ्लैग मार्च पदयात्रा निकालकर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराते हुए।सुरक्षा की भावना को मजबूत करते हुए आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके के साथ पर्व मनाने की अपील की। मिशन शक्ति पेज 5अभियान के तहत महिलाओं व किशोरियों आत्म सुरक्षा को लेकर जागरूक किया।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी कहा कि त्योहार के दौरान कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा चाहे जो कोई भी हो। आपसी भाईचारे को बनाए रखने और किसी प्रकार की जानकारी तत्काल पुलिस को देने कि अपील किया। पुलिस प्रशासन का मकसद लोगों को सुरक्षा देने के साथ-साथ जनता के बीच भरोसा कायम रखना भी है। वहीं भीड़ भाड़ वाले जगहों विशेष सतर्कता बरती जा रही है और जरुरत पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कि जायेगी।
फ्लैग मार्च पदयात्रा में बलुआ थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, मोहरगंज चौकी प्रभारी अमित मिश्रा,एसाई बिनोद सिंह, अमरनाथ साहनी, सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी









Users Today : 73
Users This Year : 11365
Total Users : 11366
Views Today : 111
Total views : 24231