सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि गरीबों को शीघ्र घरौनी उपलब्ध कराया जाए ताकि गरीब समाज विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर के समय अपनी नागरिकता साबित कर सके।

Share

चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि गरीबों को शीघ्र घरौनी उपलब्ध कराया जाए ताकि गरीब समाज विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर के समय अपनी नागरिकता साबित कर सके। शुक्रवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा कि आज मंडलायुक्त एस राज लिंगम से मुलाकात कर उनसे मांग की गई कि गरीब भूमिहीन एवं वंचित समाज को शीघ्र घरौनी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाए।उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब, पिछड़े एवं अल्पसंख्यक वर्ग के गरीबों को घरौनी से वंचित कर उनकी नागरिकता संदिग्ध बनाने की साजिश रची जा रही है, ताकि उनके नाम मतदाता सूची और राशन कार्ड से हटाया जा सके।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार गरीबों को घरौनी देने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ नहीं करती है तो वह आंदोलन को मजबूर होंगे।पूर्व गरीबों की अवैध मालिकाना हक का प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करती तो हम सभी जनप्रतिनिधि मजबूर होकर चुनाव आयोग किस प्रक्रिया का विरोध एवं बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई