रात्रि वर्षा और दिन की धूप दोनों ने ही किया पूजा समिति से जुड़े लोगों को चिंतित,

Share

प्रिंस क्लब की प्रतिमा जैसे ही प्रांगड़ में पहुंची सभी को इंद्र देव के कहर का सामना करना पड़ा,

जैसे ही प्रिंस क्लब की प्रतिमा प्रांगण में आई वैसे ही जोरदार बारिश का समाना समिति के लोगों को करना पड़ा, माता की विशाल प्रतिमा को नुकसान न पहुंचे इसके लिए सभी लोगों ने न तो अपने उपकरणों की चिंता की न अपने स्वास्थ की सभी लोग ने तिरपाल उठाया और माल वाहक पर चारों ओर से चढ़ पड़े,

पूजा समिति के अध्यक्ष अभिजीत जायसवाल के नेतृत्व में और मुख्य संरक्षक मुन्ना राय के अनुभव ने सभी प्रतिमाओं को कुशलता पूर्वक पंडाल के अंदर संरक्षित कराया और बिना किसी क्षति के माता की प्रतिमा अब सुरक्षित है,

सोमवार 29 सितम्बर से पूजा प्रारंभ होनी है इसके लिए सभी समिति से जुड़े लोग लगातार मेहनत कर रहे।।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मुन्ना श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव महामंत्री, प्रणीत जायसवाल महामंत्री, तथागत सिंह उपाध्यक्ष,विवेक श्रीवास्तव उपाध्यक्ष,बाबा यादव युवा मंत्री,सुधांशु सिंह,पिंटू यादव एवं सुरेन्द्र यादव जी ने अपनी बुद्धि का परिचय देते हुए शकुशल कार्य संपन्न किया।।

 

 

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई