पीएम श्री राजकीय क्वींस इण्टर कॉलेज, वाराणसी में पखवाड़ा-2025 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय “विकसित भारत” था, जिसका उद्देश्य विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की संकल्पना को रचनात्मक रूप में सामने लाना था।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमीत कुमार श्रीवास्तव और निर्णायक मंडल के सदस्यों अमित कुमार सिंह, छविराज और शशि श्रीवास्तव के द्वारा भगवती सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा वाणी वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल द्वारा प्रतिभागियों की कृतियों का मूल्यांकन किया गया और पुरस्कारों के लिए चयन किया जाएगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करती हैं।
रिपोर्ट – रिम्मी कौर









Users Today : 158
Users This Year : 11450
Total Users : 11451
Views Today : 213
Total views : 24333