जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर योजना का स्थलीय निरीक्षण

Share

दिनांक 26.09.2025 को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा एवं बी.एच.यू. की टीम द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर योजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान वर्तमान में योजना अंतर्गत निम्न निर्माण कार्य प्रगति पर पाए गए –

* रिटेनिंग वाल का निर्माण।
* 500 किलोलीटर क्षमता वाले 20 मीटर ऊँचाई पर स्थित कुल 3 स्टेजिंग टैंक का निर्माण, जिनमें –
* 02 टैंक फ्रेश वाटर हेतु
* 01 टैंक ट्रीटेड वाटर हेतु निर्मित किए जा रहे हैं।
* एच.डी.पी.ई. पाइपलाइन के माध्यम से वाटर लाइन, ओवरहेड टैंक, राइजिंग मेन एवं वॉटर सप्लाई लाइन का निर्माण कार्य तथा आईएसबीटी भूमि का निरीक्षण किया गया l

इसके अतिरिक्त सचिव महोदय एवं बी.एच.यू. की टीम द्वारा आई.आई.टी. (बी.एच.यू.) परिसर में वेस्ट डिस्पोज़ल विषय पर भी चर्चा की गई।

 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा निर्देशित किया गया कि रिटेनिंग वाल के कार्य में श्रमिकों की संख्या अपर्याप्त है, अतः कार्य की गति तेज करने हेतु लेबर संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही, सभी कार्यों को गुणवत्ता मानकों का पालन करते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए गए।

 

निरीक्षण के समय अधिशासी अभियंता अरविन्द शर्मा, अवर अभियंता संजय तिवारी,अवर अभियंता संजय गुप्ता सहित प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई