मिशन शक्ति फेज़-05 के तहत गोमती जोन के समस्त थानों की पुलिस टीमों द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।

Share

दिनांक 20.09.2025 को मा0 मुख्यमंत्री जी योगी आदित्यनाथ द्वारा शारदीय नवरात्र पर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु संचालित मिशन शक्ति फेज़-5.0 का शुभारंभ किया गया था। इसी क्रम में दिनांक 21.09.2025 को पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा मिशन शक्ति अभियान-5 का शुभारंभ जनपद वाराणसी में महिला पुलिस कर्मियों की जागरूकता बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करके किया गया।

उक्त के क्रम में गोमती जोन के सभी थानों की गठित एण्टी रोमियो टीम एवं मिशन शक्ति टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर बालिकाओं एवं महिलाओं को नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन व नारी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा उन्हें हेल्पलाइन नम्बरों – वूमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन-181, आपातकालीन सेवा-112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर-1076, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, एम्बुलेंस सेवा-108 एवं जनपद के प्रमुख अधिकारियों के सीयूजी नंबरों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

साथ ही उन्हें साइबर अपराध से बचाव एवं महिलाओं से संबंधित कानूनों की भी जानकारी प्रदान की गई।

 

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई