दिनांक 17/9/25 को रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी एवं डॉग स्क्वाड के द्वारा रेलवे स्टेशन वाराणसी सर्कुलेटिंग एरिया प्लेटफार्म एवं टिकट घर की सघन चेकिंग की गई

Share

इस दौरान यात्रियों से चेन पुलिंग न करने तथा रेलवे सुरक्षा बल का सहयोग करने की अपील की गई, यात्रियों से अपील किया गया कि किसी भी अपरिचित व्यक्ति का लिया दिया ना खाएं ना पिए ताकि वह किसी जहर खुरानी का शिकार ना हो यदि यात्रा के दौरान कोई भी समस्या होती है तो 139 के माध्यम से तुरंत सूचना दें। CCTV कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है मुझ निरीक्षक संदीप कुमार यादव वाराणसी के निर्देशन में आज दिनांक को स्टेशन परिसर सर्कुलेटिंग एरिया व प्लेटफार्म पर विशेष अभियान चलाकर चेकिंग की गई दौराने चेकिंग

 

“रेलवे एक्ट “

स्टेशन वाराणसी सर्कुलेटिंग एरिया में वाहन नो पार्किंग करने के जुर्म में 04 ऑटो चालकों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 159 में व बाबतपुर रेलवे स्टेशन पर अनाधिकृत रूप से प्रवेश व न्यूसेंस के जुर्म में 01 व्यक्ति के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 147,145 तथा गाड़ी संख्या 15159 सारनाथ एक्सप्रेस में वाराणसी स्टेशन पर चैन पुलिंग करने के जुर्म में एक महिला के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 141 में मामला पंजीकृत किया गया।

 

कुल 06 के खिलाफ रेलवे एक्ट में मामले दर्ज किए गए हैं।

“ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” दिनांक 17/09/25 को देवांश शुक्ला ,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल , लखनऊ मंडल, उत्तर रेलवे के द्वारा गठित AHTU टीम वाराणसी एवं प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल संदीप कुमार के सुपरविजन में सहायक ऑपरेशन धर्मेंद्र यादव कांस्टेबल निशा के द्वारा स्टेशन वाराणसी की चेकिंग की गई तो प्लेटफार्म संख्या एक पर 01 नाबालिक बच्ची मायूस अवस्था में अकेले मिली।

पूछने पर अपना नाम

1- माही पुत्री विजय दीनानाथ चौहान उम्र 14 वर्ष निवासी गंगानगर कज्जाकपुरा थाना जैतपुरा जिला वाराणसी बतायी।
तथा बतायी कि वह परिवार से नाराज होकर बिना बताए भाग आए हैं। जिसकी सुरक्षा को देखते हुए रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन को ठीक सुपुर्द किया गया।

“ऑपरेशन अमानत “

दिनांक 17/09/25 को गाड़ी संख्या 13257 जनसाधारण एक्सप्रेस में एक यात्री सुनीत यादव पुत्र अरविंद यादव निवासी नारीपचदेवरा थाना रामपुर जनपद गाजीपुर मोबाइल नंबर 7828 9166 43 जो यात्रारत थे DDU स्टेशन पर उतरते समय अपना थैला/बैग भूल गए थे रेल मदद 139 की सूचना पर स0उ0नि0 शिवमुनि सिंह यादव द्वारा ट्रेन को अटेंड कर बैग प्राप्त कर कार्यालय लाया गया तथा यात्री के आने पर सही सलामत सुपुर्द किया गया यात्री द्वारा थैला/सामान की कीमत ₹3000 बताई गई तथा आरपीएफ वाराणसी को धन्यवाद दिया गया।

 

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई