मनु सतरूपा किये तपस्या व रावण का हुआ जन्म

Share

धानापुर मे हो रहें रामलीला के दूसरे दिन मनु सतरूपा बने कलाकारों ने किया तपस्या और रावण जन्म का मंचन हुआ,

बताते चले धानापुर मे हो रहें ऐतिहासिक रामलीला के दूसरे दिन भगवान शंकर के स्तुति बंदना एवं आरती के साथ ही मंचन का शुरुआत हुआ,,,

मानस के अनुसार ही मंचन कर रहें कलाकारों ने राजा मनु और महरानी सतरूपा अपने पुत्र उत्तानपाद को सौपकर वन मे तपस्या के लिए चले गये और कई हजार वर्षो के घोर तपस्या के बाद उनके तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान श्रीविष्णु जी प्रकट होते है,और कहते है हे भक्त आँखे खोलो मै आपकी इस घोर तपस्या से प्रसंन्न हुआ और उनसे कोई वरदान मागने के लिए कहते है, जिसपर राजा और रानी ने कहा हे प्रभु अगर आप हमपर प्रसंन्न हुए है तो हमें अपने समान ही पुत्र प्रदान कीजिये,इस बात को सुनकर भगवान श्रीविष्णु कहते है हे वत्स मै अपने समान ही पुत्र कहा से आपको प्रदान करूं,परन्तु आपको वचन देता हूँ ज़ब आप अपने अगले जन्म मे अयोध्या मे दशरथ के रूप जन्म लेंगे तब मैं स्वयं अपने परिकरो से साथ पुत्र रूप मे जन्म लूंगा,और आपकी सारी इच्छा को पूर्ण करूंगा, इतना कहते हुए अंतरध्यान हो जाते है,

आगे के लीला मे कलाकार रावण जन्म का मंचन करते है, जिसमे रावण, बिभिषण और कुम्भकरण का जन्म होता है, और जन्म के पश्चात ही वह कठोर तपस्या करते है और उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्मा, विष्णु, और महेश प्रकट होते है,सभी अपने अपने स्वभाव के अनुसार उनसे वरदान मांगते है, जिसमे कुम्भकरण भी वरदान मांगता है,पर भगवान श्रीविष्णु उसकी मंसा को समझ जाते इसलिए माता सरस्वती से माया दिखाने के लिए कहते है जिसके फल स्वरूप कुम्भकरण इंद्रासन की जगह निद्रासन कह देता है, यह सब सुनकर रावण दुखी होता है और दिये गये वरदान मे सुधार के लिए कहता है,तो उसको छः माह मे एक दिन जागने का वरदान देकर रावण की विनती स्वीकार करते है और अंतरध्यान हो जाते है,,पात्र -राजा मनु -शिवकुमार द्विवेदी, रानी -शिवम श्रीवास्तव, विष्णु -अमन मिश्रा, शंकर -शुभम मिश्रा, ब्रह्मा -विजय दुबे, रावण -घनश्याम मौर्या, कुम्भकरण -गौरी कुशवाहा, लांकिनी -दीपक मौर्या,व्यास -कृष्णानंद मिश्र (डब्लू )

उपस्थिति -अरुण जयसवाल, अरबिंद मिश्रा, श्रीराम सिंह, अच्युतानंद मिश्रा, मुलायम तिवारी, जितेंद्र यादव, संजय यादव, प्रदीप मोदनवाल, बिपिन रस्तोगी, जुगनू, श्यासुंदर माली, सूरज मौर्या, ओमकार मौर्या, इत्यादि,,,

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई