राज्य सब जूनियर व सीनियर बॉल बैडमिंटन संपन्न।

Share

वैशाली को 10वीं बार सीनियर बॉल बैडमिंटन का खिताब बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा कुशवाहा आश्रम,हाजीपुर ( वैशाली ) में संपन्न हुए 32वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरूष वर्ग के संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी ने बेगूसराय को 35-33,37-35 से पराजित कर विजेता बना जबकि महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में गत वर्ष की विजेता वैशाली ने बेगूसराय को 35-30,35-28 से हराकर लगातार 10वीं बार विजेता बनकर इतिहास रच दिया।

सब जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में बाढ़ ने लखीसराय को 35-30,31 से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में वैशाली की ओर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रिया सिंह,वंदना कुमारी,कविता कुमारी,निधि कुमारी ने व बेगूसराय की ओर से खुशी,माही ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप के पुरूष वर्ग में नवगछिया व मधेपुरा को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान एवं महिला वर्ग में एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी व नवगछिया को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। 31वीं राज्य सब जूनियर बालिका वर्ग में पूर्वी चम्पारण व किलकारी को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

इससे पूर्व खेले गये पुरूष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी ने मधेपुरा को 35-25,35-27 से,दूसरे सेमीफाइनल में बेगूसराय ने नवगछिया को 35-30,35-28 से एवं महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में वैशाली ने एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी को 35-25,35-20 से व दूसरे सेमीफाइनल में बेगूसराय ने नवगछिया को 35-28,35-20 से जबकि सब जूनियर बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में बाढ़ ने पूर्वी चम्पारण को 35-18,35-16 से व दूसरे सेमीफाइनल में लखीसराय ने किलकारी को 35-30,35-33 से हराया।

फाइनल मैच के उपरांत खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण वैशाली जिला परिषद अध्यक्ष आशुतोष कुमार उर्फ दीपू,बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के अध्यक्ष किशलय किशोर,जिला पार्षद मुकेश पासवान,बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने किया। अतिथियों का स्वागत वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन आरपीएफ निरीक्षक राज कुमार ने किया। मंच संचालन राजेश शुभांगी व दीपक सिंह कश्यप ने किया।

 

 

रिपोर्ट शशिकांत सिंह

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई