वाराणसी 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक महात्मा गांधी जयंती तक चलने वाले ‘स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़े’ का आगाज आज वाराणसी में अद्वितीय अंदाज में हुआ। आमजन को स्वच्छता का संदेश देने के लिए मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार खुद हाथों में झाड़ू थामकर मैदान में उतरे।मंडलायुक्त ने विन्ध्यवासिनी नगर कालोनी तो जिलाधिकारी ने डीआईजी कालोनी में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई का संदेश दिया। इस मौके पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने भी मंडलायुक्त के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए सफाई अभियान में भाग लिया।

अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि “स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि यह जनभागीदारी से चलने वाला सामाजिक आंदोलन है।” उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे केवल अभियान के दौरान ही नहीं बल्कि अपने दैनिक जीवन में भी साफ-सफाई को प्राथमिकता दें।

स्वच्छता पखवाड़े के तहत बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्कूल-कॉलेज, रामलीला स्थल और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने आमजन से भी वार्ता की और नगर निगम के हर घर कूड़ा उठान अभियान समेत सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। गौरतलब है कि प्रदेशभर में आज से यह पखवाड़ा उत्सव की तरह शुरू हुआ है। वाराणसी में हुए इस शुभारंभ में अपर नगर आयुक्त सविता यादव समेत नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।









Users Today : 186
Users This Year : 11478
Total Users : 11479
Views Today : 250
Total views : 24370