वाराणसी अपर पुलिस आयुक्त अपराध कमिश्नरेट वाराणसी राजेश कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया एवं वरुणा जोन के समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष के साथ गोष्ठी कर निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई लूट नकबजनी चोरी हत्या व अन्य एस0आर0 केस के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमानती वारंट के अपराधियों को अधिक से अधिक गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया
निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा व अपराध रोकने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई सीएम डैशबोर्ड लम्बित विवेचना एससी एसटी गौ तस्करी गोबधएनडीपीएस लूट हत्या दहेज हत्या अपहरण धर्म परिवर्तन गैगेस्टर एक्ट महिला सम्बन्धित अपराध की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए लम्बित विवेचना बलात्कार एवं पाॅक्सो सहित बलात्कार एवं जनसुनवाई पर कृत कार्रवाई की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए










Users Today : 187
Users This Year : 11479
Total Users : 11480
Views Today : 251
Total views : 24371