रक्त केंद्र सर सुंदरलाल चिकित्सालय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय एवं राज्य रक्त संचरण परिषद, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में तीसरा पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत किया गया,

Share

 दिनांक 15/09/2025 को रक्त केंद्र सर सुंदरलाल चिकित्सालय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय एवं राज्य रक्त संचरण परिषद, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में तीसरा पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत किया गया, प्रथम बैच 15 सितंबर से 19 सितंबर, द्वितीय बैच 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, तृतीय बैच 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर, और चतुर्थ बच 10 नवंबर से 14 नवंबर तक चलेगा, लब टेक्निशियन ट्रेंनिंग प्रोग्राम के लिए रक्त केंद्र सर सुंदरलाल अस्पताल को एसबीटीसी यूपी ने नोडल सेंटर के रूप में चयनित किया है, इसी के तत्वाधान में वर्ष 2021 में 150 प्रतिभागी, वर्ष 2023 में 90 प्रतिभागी प्रशिक्षित किए गए हैं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद के रक्त केंद्र से लैब टेक्नीशियन प्रतिभाग कर रहे हैं ।

आज के कार्यक्रम का उद्घाटन चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एस एन संखवार के हाथों किया गया, इस प्रशिक्षण कार्यकम का उद्देश्य पूरे उत्तर प्रदेश में रक्त केंद्रों की व्यवस्था को सुदृढ़ करना है, जिसको लेकर के निदेशक चिकित्सा विज्ञान संस्थान में रक्त केंद्र में बढ़ती टेक्नोलॉजी की जरूरत के बारे में ध्यान आकर्षित किया तथा रक्तदान के प्रति जागरूकता समाज में कैसे आए इसे लेकर के अपने विचार व्यक्त किया।

संकाय प्रमुख प्रोफेसर संजय गुप्ता ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व के साथ-साथ कार्य के साथ किस तरह खुश रहा जाए इसके बारे में भी बताया, कार्यक्रम के प्रथम दिन रक्त केंद्र प्रभारी प्रोफेसर संदीप कुमार ने अभ्यर्थियों को इस पूरे कार्यक्रम के रुपरेखा को बताया तत्पश्चात रक्तदान के पश्चात होने वाले रक्तदाता के रिएक्शन के बारे में सर सुंदरलाल चिकित्सालय के सीएमओ डॉक्टर एस के सिंह अपने विस्तार पूर्वक अभ्यर्थियों को बताया, रक्त केंद्र के पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह रक्त ग्रुप के बारे में तथा रक्त केंद्रों में होने वाली समस्याओं के बारे में अभ्यर्थियों का अवगत कराया, टाटा कैंसर अस्पताल के रक्त केंद्र के डॉक्टर रेवती नायर ने रक्तदान तथा रक्तदान आयोजन संबंधी तमाम पहलुओं पर अभ्यर्थियों से अपना ज्ञान साझा किया, पोस्ट लंच सत्र के बाद सभी अभ्यर्थियों को समूहों में बाँटकर व्यक्तिगत प्रशिक्षण भी दिया गया।

रक्त केंद्र से डॉ आशुतोष कुमार सिंह, रजनी गुप्ता , कुमार शुभम , आशीष कुमार एवं प्रमोद गौड़ मौजूद रहे।

रिपोर्ट – धनेश्वर साहनी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई