सकलडीहा चंदौली सकलडीहा तिराहा स्थित बाबा अंबेडकर मूर्ति के समीप सोमवार को भीम आर्मी के सदस्यों की सुबह से भीड़ एकत्रित हो गई। जहां जानकारी प्राप्त हुई थी कि सोमवार को रोड निर्माण कार्य के क्रम में नाली खुदाई का कार्य किया जाना है। वहीं कुछ देर पश्चात एफको कंपनी के कर्मचारियों द्वारा नाली खुदाई का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया। जबकि बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति की स्थापना तथा चौराहे का नाम बाबा साहेब अंबेडकर रखे जाने की मांग को लेकर भीम आर्मी द्वारा पूर्व में भी अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया था। जिसमें अधिकारियों द्वारा उचित समाधान किए जाने की बात कही गई थी।
इस संबंध में एडवोकेट अविनाश गौतम ने बताया कि इससे पूर्व संबंधित उप जिलाधिकारी के साथ अन्य अधिकारियों को पत्र के माध्यम से बाबा साहब के मूर्ति को सम्मानजनक स्थान प्राप्त करने को लेकर पत्र भी दिया गया था। परंतु बिना कोई ठोश कार्यवाही आश्वासन के मूर्ति को स्थानांतरण तथा रोड निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जहां बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान की वजह से आज देश का प्रत्येक नागरिक अपने अधिकार की जानकारी प्राप्त कर रहा है।
ह अपनी लड़ाई लड़ने के लिए स्वतंत्र है। उन्हीं बाबा साहब की मूर्ति को आज स्थान देने में अधिकारी ढीलाई बरत रहे हैं। इन्हीं सभी बातों को लेकर हम लोगों द्वारा आज प्रोटेक्ट करने की तैयारी की गई थी। वही प्रभारी निरीक्षक द्वारा उपस्थित होकर निर्माण कार्य को रोक दिया गया तथा दो दिन के अंदर संबंधित लोग साथ एक बैठक कर निदान होने के पश्चात कार्य किए जाने की आश्वासन प्राप्त हुई है।
अविनाश कुमार गौतम अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद, रमेश राम, छोटू भारती, सिद्धार्थ,प्राण ,बहू, अरविंद कुमार, शेर निगम, आकाश कुमार गौतम अन्य लोगउपस्थित रहे।
रिपोर्ट – आलिम हाशमी









Users Today : 3
Users This Year : 11501
Total Users : 11502
Views Today : 3
Total views : 24421