पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्रेस्ट वाराणसी महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन महोदय अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन महोदय व सहायक पुलिस आयुक्त सर्किल कैण्ट कमि। वाराणसी महोदय के पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध “जीरो टालरेन्स” की नीति अपनाते हुए कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने
तथा अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कैण्ट की टीम द्वारा आपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग में अंतरजनपदीय शातिर दो वाहन चोर को 15 अदद चोरी की मोटरसाईकल के साथ गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. पवन यादव पुत्र पारस यादव निवासी हरिहरपुर धौरहरा थाना चौबेपुर वाराणसी उम्र 24 वर्ष। 2. अभिषेक यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी हरिहरपुर धौरहरा थाना चौबेपुर वाराणसी उम्र 20 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग आपराधिक इतिहास का विवरण-
अभियुक्त पवन यादव-
1- मु०अ०सं० 408 2025 धारा 301(2), 317(2), 317(4) बीएनएस थाना कैंट कमि० वाराणसी।
2- मु0अ0सं0 0695/2025 धारा 303(2)/317(2)/317(4):317(5) बीएनएस थाना कैष्ट कमि० वाराणसी।
3- मु०अ०सं० 705/25 धारा 303(2) बीएनएस व बढ़ोतरी धारा 317(2) बीएनएस थाना कैष्ट कमि) वाराणसी। 4- मु०आ०सं० 677/25 धारा 303(2) बीएनएस व बढ़ोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस थाना कैण्ट कमि० वाराणसी।
5. मु0अ0सं0 180-25 धारा 303(2) चीएनएस थाना केष्ट कमि० वाराणसी।
6- मु०अ०स० 389/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना केण्ट कमि० वाराणसी।
अभियुक्त अभिषेक यादव-
1- मु०अ०सं० 0695/2025 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस थाना कैण्ट कमि० वाराणसी।
2- पु०अ०सं० 705/25 धारा 303(2) बीएनएम व बहीतरी धारा 317(2) बीएनएस चाना कैण्ट कमि० वाराणसी।
3- म०अ०स० 677/25 धारा 303(2) बीएनएस व बढ़ोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस थाना फेण्ट कमि० वाराणसी।
4- मु0अ0सं0 180/25 पारा 303(2) बीएनएस थाना कैष्ट कमि० वाराणसी।
5- मु०अ०सं० 389/25 धारा 303 (2) वीएनएस थाना कैंट कमिश्नरेट वाराणसी
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान-
दिनांक 19/12/2025 समय 22.30 बजे व स्थान छोटी कटिंग मैदान के पास थाना कैंट कमि० वाराणसी।
बरामदगी का विवरण-
1.UP65IDT8064 सुपर स्प्लेंडर सम्बंधित AS 695/25 धारा 303(2) BNS घाना कैश्ट कामी) वाराणसी।
2.अप65सीपी7767 अपाचे आरटीआर संबंधित मु०अ०सं० 677/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना कैष्ट कमिश वाराणसी।
3. उप65डीक्यू3260 अपाचे आरटीआर संबंधित मु०अ०सं० 180/25 भाला 303(2) बीएनएस आना कैण्ट कमि० वाराणसी।
4 यूपी6एसबीए7596 स्पेला दुर प्रो मुआ नं 389/25 धारा 303(2) बीएमएम ढाना कैंट कॉम) वाराणसी से संबंधित।
5.अप65ई0526 स्पेलण्डर प्लस संबंधित मु०अ०म० 705:25 धारा 303(2) बीएनएम थाना कैष्ट कमि० वाराणसी।
घटना का संक्षिर विवरण-
दीराने आपरेशन चक्रल्यूह चेकिंग के दौरान अंतरजनपदीय दी जाहन चोर अभियुक्त १९ अदद चोरी की मोटरसाईकल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. शिवाकान्त मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट कमि० वाराणसी
2. उ0नि0 अमित कुमार सिह
3. उ०नि० सुमित पाण्डेय
4. उ०नि० आकाश कुमार सिंह
5. उ०नि० अभिषेक सिंह
6. उ०नि० प्रवेश कुमार कुन्तत
7. का० नागेन्द्र कुमार
8. प्रिंस तिवारी
9. का० अजीत कुमार












Users Today : 24
Users This Year : 11208
Total Users : 11209
Views Today : 49
Total views : 24022