रामशाला में पंचायत भवन में सोशल ऑडिट कार्य का आयोजन किया गया।

Share

चन्दौली शहाबगंज

विकास खंड के ग्राम सभा रामशाला स्थित पंचायत भवन में सोशल ऑडिट कार्य का आयोजन किया गया। यह कार्य ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आभा पांडेय के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। सोशल ऑडिट के दौरान विकास कार्यों की समीक्षा की गई, लेकिन पंचायत भवन तक पहुँचने वाले रास्ते की बदहाल स्थिति पर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं गया।

पंचायत भवन में जाने वाला रास्ता झाड़-पतवार से पूरी तरह ढका हुआ है। बारिश के मौसम में यह रास्ता एकदम खराब हो जाता है, जिससे ग्रामीणों को पंचायत भवन तक पहुँचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात में रास्ता कीचड़ और फिसलन से भर जाता है, जिससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को खासा परेशान होना पड़ता है।

हैरानी की बात यह है कि सोशल ऑडिट के दौरान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आभा पांडेय सहित ब्लॉक स्तर के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद थे, इसके बावजूद पंचायत भवन तक जाने वाले खराब रास्ते की अनदेखी की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि जब अधिकारी पंचायत भवन तक पहुँचने वाले रास्ते की दुर्दशा नहीं देख पा रहे हैं, तो गांव के अन्य विकास कार्यों की निगरानी पर भी सवाल खड़े होते हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पंचायत भवन तक जाने वाले रास्ते की तत्काल साफ-सफाई कराकर पक्के निर्माण की व्यवस्था की जाए, ताकि बारिश के दिनों में लोगों को परेशानी न हो। अब देखना यह होगा कि सोशल ऑडिट के बाद प्रशासन इस गंभीर समस्या पर क्या कदम उठाता है या यह मामला भी केवल कागजों तक ही सीमित रह जाएगा।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई