मीरजापुर 18 दिसम्बर 2025-

जिलाधिकारी से टीचर की भूमिका में आने के बाद जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने जब कक्षा-06, 07, व 08 के छात्र-छात्राओं को विज्ञान क्लास लेते हुए बच्चो को पढ़ाने लगे तो उनकी पढ़ाई के तरीके को देख टीचर भी आश्चर्यचकित रह गए। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने प्रातः 10ः30 बजे नगर के पंडित मदन मोहन मालवीय कम्पोजिट प्राथमिक/जूनियर हाईस्कूल फतहा/मोर्चाघर में अचानक पहुंचे तो वहां उपस्थित अध्यापको मे अफरा तफरी मच गई क्योकि कुछ बच्चे क्लास मे रहकर फील्ड मे ही खेलते व टहलते दिखे, जिलाधिकारी की गाड़ी देख अध्यापक बच्चों को क्लास मे भेजने मे जुट गए।
जिलाधिकारी द्वारा स्कूल में पहुंचने पर सबसे पहले स्कूल मे चल रहे एक कक्ष में तीन आंगनबाड़ी के केन्द्र का निरीक्षण किया
जिसमें आंगनबाड़ी केन्द्र फतहा-प्रथम की सहायिका मालती देवी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री रीता विश्वकर्मा बी0एल0ओ0 की ड्यूटी कर रही है इस केन्द्र पर कुल 32 बच्चों का नामाकंन है। आंगनबाड़ी केन्द्र घुरहूपट्टी की आंगनबाड़ी सहायिका पूनम पाण्डेय उपस्थित पाई गई उनके द्वारा बताया गया कि कुल 40 बच्चो का नामाकंन इस आंगनबाड़ी केन्द्र पर है तथा तीसरे आंगनबाड़ी केन्द्र फतहा पर 27 बच्चों का नामाकंन किया गया है आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूर्णिमा श्रीवास्तव भी बी0एल0ओ0 की ड्यूटी पर है, निरीक्षण के समय मौके पर उपस्थित एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूनम पाण्डेय ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण आज बच्चो की उपस्थिति कम है।तत्पश्चात जिलाधिकारी ने पंडित मदन मोहन मालवीय कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय में एस0आई0आर0 का कार्य कर रहे बूथ संख्या-352, 353, 354, 355, 356 का निरीक्षण किया।
बूथ पर उपस्थित बी0एल0ओ0 चन्द्र शेखर यादव ने बताया कि एस0आई0आर0 का कार्य किया जा रहा है अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष समय रहते पूर्ण करा लिया जाएगा, निरीक्षण के समय आदित्य कुमार यादव एवं रानी कुमारी के द्वारा अपना मतदाता फार्म बी0एल0ओ0 के पास आधार कार्ड दिखाकर भरवाया जा रहा था, जिलाधिकारी ने कार्य मे तेजी लाने तथा शत प्रतिशत फार्म जमा करवाने व उसका परीक्षण पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक से उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय मे कुल पंजीकृत 290 छात्रो के सापेक्ष 98 छात्र उपस्थित पाए गए। छात्रो की संख्या कम होना मौसम की खराबी अध्यापको द्वारा बताया गया। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के सभी विद्यालयो में छात्रो की उपस्थित सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी के एक कक्षा में प्रवेश करने पर बताया गया कि विज्ञान क्वीज का क्लास चल रहा है जिसमें कक्षा-06, 07 एवं 08 के छात्र मौके पर पाए गए।
जिलाधिकारी ने स्वंय चाक लेकर श्यामपट्ट जब बच्चो को विज्ञान पढ़ाने लगे तो जिस सरलता से जिलाधिकारी द्वारा बच्चो को पानी, आक्सीजन, सोडियम नाइट्रेट, पौधे सूर्य के प्रकाश से अपना भोजन किस तरीके से ग्रहण करते है सहित अनेक विज्ञान के बारे में बच्चो को पढ़ाया तथा श्यामपट्ट पर हल करते हुए बहुत ही बरीकी व सरल तरीके से समझाया जिससे बच्चे काफी प्रोत्साहित हुए।
जिलाधिकारी द्वारा छात्रो से विज्ञान के बारे में कई प्रश्न कार्बन डाई आक्साइड, आक्सीजन, जड़, तना आदि के बारे में सवाल पूछे तथा बच्चो जबाव के देने पश्चात उसे सरलीकरण तरीके से उन्हें समझाया। जिलाधिकारी ने उपस्थित अध्यापका को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चो को मात्र विषय को रटाया न जाए बल्कि उसे सरल तरीके से समझाया जाए ताकि उन्हें आजीवन याद हो सके।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा ड्रेस, पुस्तक, जूता मोजा आदि वितरण के बारे में जानकारी ली गई सभी बच्चो के द्वारा बताया गया कि ड्रेस आदि मिल चुका है परन्तु मौके पर दो छात्राएं व एक छात्र स्वेटर/जाकेट पहनकर नही आए थे वे केवल शर्ट पैंट पहने हुए थे जिलाधिकारी अपनी गाड़ी तीन जाकेट/स्वेटर निकालकर उक्त बच्चो को दिया गया स्वेटर/जाकेट पाकर बच्चे जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर एम0डी0एम0, स्कूल में पेयजल व्यवस्था आदि का निरीक्षण करते हुए परिसर में साफ सफाई के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा उपस्थित रहें।











Users Today : 85
Users This Year : 11269
Total Users : 11270
Views Today : 120
Total views : 24093