जिला कलेक्ट्रेट में DM के ऑफिस के सामने धरने पर बैठा परिवार

Share

मिर्ज़ापुर

जिला कलेक्ट्रेट में DM के ऑफिस के सामने धरने पर बैठा परिवार. संतनगर थाने के “राहकलां समसदिया” गांव का रहने वाला यह परिवार गांव के यादव परिवार की दबंगई के कारण पिछले 6 महीने से घर नही जा पा रहा है.

परिवार का आरोप है कि जब थाने में शिकायत दर्ज करवाया तो पुलिस ने उल्टा इन्हें ही जेल भेज दिया. दबंगो ने घर पर लूटपाट किया. पति-पत्नी अपने चार बच्चों के साथ दर-दर भटक रहे है. बच्चों की पढ़ाई बंद है.

परिवार का कहना है थाने जा रहे है तो दरोगा ईश्वरचंद यादव बोल रहे है कि सुरक्षा पुलिस नही देगी. ये तो हाल है.

 

 

रिपोर्ट – भोलानाथ यादव

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई