मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार

Share

वाराणसी

काशी के प्राचीन प्रमुख 10 मंदिरों संरक्षित करने और उसके जीर्णोद्धार को लेकर शासन ने 17.50 करोड़ स्वीकृत किया है। शासन ने बजट स्वीकृत करने के साथ पर्यटन विभाग को एजेंसी तय करने के साथ डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने को कहा है

जिससे जीर्णोद्धार जल्द से जल्द कराया जा सके।

डीपीआर बनाने के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोगों का सुझाव भी लिया जाए जिससे श्रद्धालुओं को उसका लाभ मिल सके। यह भी देखा जाए कि मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हो। यदि सड़क खराब है तो जनप्रतिनिधियों से मदद लेकर बनवाया जाए।

काशी में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर कई योजनाएं धरातल पर आ चुकी हैं और कई प्रस्तावित है। इनमें शहर के आसपास के मंदिरों को भी संरक्षित किया जा रहा है। पर्यटन विभाग को प्रमुख मंदिरों का जीर्णोद्धार करने के साथ अपने नक्शे या गाइड बुक में शामिल करने को कहा गया है।

पर्यटन गाइडों को इन मंदिरों के बारे में बताने को कहा गया जिससे अधिक से अधिक पर्यटक पहुंचे।

 

 

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई