सुंदरपुर सब्जी मंडी के पास हाईवा की टक्कर से 10 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल, इलाज के लिए ट्रामा से ले गए परिजन

Share

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरपुर सब्जी मंडी के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर पीछे बैठा 10 वर्षीय बालक सड़क पर गिर गया और हाईवा की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बालक अपने पिता के साथ बाइक पर सवार था। अचानक हाईवा की टक्कर से बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे पीछे बैठा बच्चा सड़क पर गिर पड़ा। इसी दौरान हाईवा चालक मौके से भागने की कोशिश में रहा और बालक को जोरदार टक्कर लग गई। हादसे में बच्चे को गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

घटना के तुरंत बाद घायल बालक के पिता ने आसपास मौजूद लोगों की मदद से बच्चे को ऑटो में बैठाकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, बालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसका गहन परीक्षण किया जा रहा है। इसकी जानकारी बुधवार दोपहर 12 बजे दी गई

हादसे की सूचना मिलते ही भेलूपुर थाना इंस्पेक्टर और एसीपी ट्रैफिक मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सड़क पर लगे जाम को हटवाया और यातायात को सुचारू कराया। साथ ही घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस हाईवा वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में भारी वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण लगाने और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

 

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई