फतेहपुर
स्थानीय पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए परिजनों ने की आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
शव का दाह संस्कार करने से किया इन्कार स्थानीय पुलिस पर गम्भीर आरोप
तेज रफ्तार अनियंत्रित बाईक सवार ने बुजुर्ग किसान ज़ोरदार टक्कर मारी तो सड़क लाल हो गई थाना क्षेत्र के बिसुई गांव के रहने वाले बुजुर्ग किसान लालजी जोकि लाडले पुर मोड़ के समीप अपना घर बना परिवार सहित रहते थे सोमवार को शाम सात बजे घर के समीप लाड़ले पुर मोड़ पर लगे हैण्ड पम्प पर पानी भरने गए थे कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार अपाचे बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टक्कर इतनी जोरदार थी की लालजी सड़क से लगभग पांच पांच फिट उछल कर दूर गिरे परिजनों व राहगीरों की मदद से घायल बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगांव ले गये तो डाक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया जिला अस्पताल में डाक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया वहीं शव का पोस्टमार्टम होने के बाद जब शव घर पहुंचा तो परिवार में मानो कोहराम मच गया
वहीं बुधवार को सुबह तक परिजन पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए आरोपी सुभाष चन्द्र की गिरफ्तारी व पुलिस के द्वारा अपाचे गाड़ी संख्या up71h 8399 बाईक की जप्तीकरण की मांग करते हुए शव का दाह संस्कार करने से साफ इंकार कर दिया वहीं मृतक की विकलांग पुत्री भानमती व पत्नी सुशीला देवी व बेटे सूरजभान बहू का रो-रो कर बुरा हाल रहा












Users Today : 71
Users This Year : 11255
Total Users : 11256
Views Today : 103
Total views : 24076