चन्दौली, सकलडीहा
कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव में मंगलवार को एक व्यक्ति ने पारिवारिक कलह से तंग होकर विषाक्त प्रदार्थ खाकर अपनी अहलीला समाप्त कर लिया. परिजन अचेत होता देख आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु मोर्चरी हाउस भेज दिया.
चतुर्भुजपुर गांव के स्व.परदेशी राजभर के पुत्र सुरदेशी राजभर (55) मंगलवार की सुबह विषाक्त प्रदार्थ खा लिए. थोड़ी देर बाद उन्हें पेट मे तेज दर्ज के साथ उल्टी होने लगी. परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा.
इस संबंध में कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव का कहना था कि पारिवारिक कलह से सुरदेसी तनाव में चल रहे थे. जिसके कारण जहर खाकर अपनी अहलीला समाप्त कर लिया है. शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है।











Users Today : 85
Users This Year : 11269
Total Users : 11270
Views Today : 120
Total views : 24093