दशाश्वमेध पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से तथा अन्य वैज्ञानिक तकनीकी का प्रयोग करते हुए दर्शनार्थियों/पर्यटक के गुम हुए कुल 18 अदद मोबाइल बरामद किया गया।

Share

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी महोदय के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी महोदय व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध महोदय के कुशल निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी की टीम द्वारा दिनांक 16.12.2025 तक को CEIR पोर्टल तथा अन्य वैज्ञानिक तकनीकी का प्रयोग करते हुए कुल 18 अदद मोबाइल बरामद कर उनके मालिको को थाना स्थानीय पर बुलाकर सुपुर्द किया गया।

गुम हुए मोबाइल को प्राप्त कर मोबाइल मालिकों ने पुलिस कार्यप्रणाली की भूरि-भूरि प्रशंसा की। वर्तमान परिपेक्ष्य में मोबाइल गुम होने पर कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी थाना पर मोबाइल बिल के साथ अपना शिकायत दर्ज करवा सकते है तथा https://www.ceir.gov.in/ पर जाकर अपने गुम हुये मोबाइल के सम्बन्ध में मोबाइल बिल व पुलिस शिकायत प्रति को अपलोड करते हुए शिकायत दर्ज कर सकते है, जिससे गुम हुये मोबाइल में पुनः दूसरी सिम लगाने पर उसकी जानकारी सम्बन्धित शिकायतकर्ता व सम्बन्धित थाना को CEIR पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होगी।

बरामद करने वाली टीमः –

1. थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी।

2.व0उ0नि0 सुनील कुमार गुप्ता थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी।

3.30नि0 विजय कुमार सिंह थाना दशाश्वमेध कमि० वाराणसी।

4. क0आ0 ग्रेड बी अवनीन्द्र कुमार पाण्डेय थाना दशाश्वमेध कमि० वाराणसी।

5. म0का0 श्वेता थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी

6. म0का0 ललिता थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी

 

रिपोर्ट -विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई