राजातालाब। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के सजोई गांव में मंगलवार को आयोजित किसान पाठशाला मे उप कृषि निदेशक वराणसी अमित कुमार जायसवाल द्वारा किसानो को कृषि संबंधित विभिन्न जानकारी दी गयी जिसमें किसानों को बीजों पर अनुदान व कृषि यंत्रों पर अनुदान व सोलर पंप पर विस्तृत जानकारी देते हुए फार्मर रजिस्टरी के महत्व पर भी विस्तृत जानकारी दी गई
के एवं किसानों से वार्ता करके उनके समस्याओं का समाधान किया गया। इस किसान पाठशाला में सहायक विकास अधिकारी कृषि विनय कुमार मिश्रा, प्राविधिक सहायक राजकुमार, प्रगतिशील कृषक राजपतिपटेल, फूलचंद पटेल व जितेंद्र कुमार कुशवाहा उपस्थित रहे।











Users Today : 98
Users This Year : 11282
Total Users : 11283
Views Today : 134
Total views : 24107