कैंट पोस्ट ऑफिस पर दिव्यांगों का बायोमेट्रिक अपडेट न होने से अभिभावक परेशान दूर दराज से आए मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्यांगों का बायोमैट्रिक आधार अपडेट न होने से अभिभावकों के सामने विकट समस्या

Share

वाराणसी।   कैंट पोस्ट ऑफिस नदेसर पर दिव्यांगों का बायोमेट्रिक आधार अपडेट न होने से उनका आधार कार्ड निष्क्रिय होने की समस्या उत्पन्न हो गई है। क्योंकि 15 वर्ष का होने पर बायोमैट्रिक अपडेट करना अनिवार्य है।

ऐसा ही नजारा 15 दिसम्बर को देखने को मिला जब मानसिक रूप से दिव्यांग 15 वर्षीय आव्या गुप्ता नामक बिटिया के अभिभावक बायो मैट्रिक अपडेट के लिए कैंट पोस्ट ऑफिस में परेशान दिखे।(अभिभावक का नंबर 9889853994) आधार कार्ड बनाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कहना है

कि सुपर आईडी धारक हम लोग नहीं है।जिसके कारण मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्यांगो का बायोमेट्रिक आधार अपडेट करने का हमको अधिकार नहीं है। इसके लिए आप लोग दिव्यांग को लहरतारा स्थित आधार सेंटर ले जाए। दिव्यांगों का बायोमेट्रिक आधार अपडेट वही से होगा।

 

अब ऐसे दिव्यांगो के अभिभावकों के सामने समस्या यह है कि अब वह मानसिक व शारीरिक रूप से दिव्यांगों को लेकर कहां-कहां दौड़े बायोमैट्रिक अपडेट के लिए। आधार सेंटर पर इस तरह की कोई सुविधा नहीं है कि दिव्यांगों का आधार कार्ड और बायोमैटिक अपडेट बिना लाइन लगाए हो सके।

वाराणसी में किसी भी आधार सेंटर पर बायोमैट्रिक अपडेट या नया आधार बनवाने के लिए दिव्यांगों को कोई भी सहूलियत नहीं दी गई है। आधार कार्ड बनाने या अपडेट के लिए उनको भी सुबह से शाम तक प्रतीक्षा करना पड़ रहा है।

केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार को मिलकर दिव्यांगो के इस समस्या का निराकरण करना चाहिए जिससे किसी भी आधार सेंटर पर दिव्यांगों के अभिभावकों को लाइन लगाने की आवश्यकता ना हो साथ ही साथ वाराणसी के कैंट पोस्ट ऑफिस नदेसर में भी इस तरह की सुविधा होनी चाहिए

कि जहां दिव्यांग अपना बायोमैट्रिक आधार अपडेट करा सके। जिससे उनको लेकर दूर दराज भटकना न पड़े। ऐसे लोगों का अपने नजदीकी आधार सेंटर पर बायोमैट्रिक अपडेट हो सके।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई