विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश की वर्चुअल बैठक प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति की अध्यक्षता में हुई । बैठक का संचालन सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष गंगा शर्मा कौशिक तथा प्रदेश महामंत्री देहदानी दिग्विजय सिंह राना ने किया। बैठक में आचार्य डॉ हरिओम पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में तय किया गया कि, आगामी 1 फरवरी से 7 फरवरी तक संत रविदास जी की जयंती संपूर्ण उत्तर प्रदेश में धूमधाम से मनाई जाएगी ।
मेरठ के प्रभारी श्री दीपक सिंह तोमर, सहारनपुर मंडल प्रभारी डॉ सतीश गौतम व किन्नर प्रकोष्ठ की प्रदेश महामंत्री पूजा मिश्र ने कहा कि, संत रविदास जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम किया जाएगा।
सर्व सम्मति से तय किया गया कि, सभी मंडल प्रभारी अपने संभाग प्रभारी व अध्यक्ष के साथ मिल बैठकर मंडल वाइज कार्यक्रम तय करेंगे। जो कार्यक्रम मंडल प्रभारी तय करेंगे वही कार्यक्रम प्रदेश इकाई को भेज देंगे और प्रदेश इकाई अपनी ओर से वही कार्यक्रम भेजेगी। जिला की ओर से तारीख, स्थान , मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के नाम तय कर लिए जाएं। जिले में रहने वाले मेंनबॉडी व प्रकोष्ठों के सभी साथियों को हर प्रकार का सहयोग करना अनिवार्य है । सहयोग का मतलब मंच पर बैठने की गारंटी नहीं, अपितु कार्यक्रम अच्छा हो, महासंघ का नाम हो इसकी गारंटी है। यदि कोई प्रकोष्ठ अलग से संत शिरोमणि की जयंती दिव्य भव्य करना चाहता है , तो अच्छी बात है। मंच पर बैठने व होर्डिंग, बैनर पर फोटो के लिए मारामारी न करें।
मंडल प्रभारी व जिला अध्यक्ष मिलकर 1 फरवरी से 7 फरवरी तक के साप्ताहिक कार्यक्रम तय कर लें । संत शिरोमणि रविदास जी के चित्र पर पुष्पांजलि, शोभा यात्रा, सहभोज, दीन दुखियों की मदद , सत्संग, कीर्तन , भजन, संत सम्मेलन व संत सम्मान जैसे कार्यक्रम रखे जा सकते हैं । कार्यक्रम खर्चीला न हो। 6 दिन का कार्यक्रम ऐसा हो जिसे कार्यकर्ता अपने घर या कार्यालय पर कर सकें। सातवां कार्यक्रम *शोभा यात्रा व सामाजिक समरसता सम्मेलन* यह सामूहिक व बड़ा कार्यक्रम होना चाहिए। शोभा यात्रा , संत रविदास जी के बड़े चित्र, झंडा बैनर व फूल मालाओं से सुसज्जित होनी चाहिए। ऐसे कार्यक्रमों की सूचना जिला प्रशासन को अवश्य दी जाए। इसी में अपने पदाधिकारी मुख्य अतिथि बनकर जाएंगे। तारीख, स्थान, मुख्य अतिथि , मुख्य वक्ता व विशिष्ट अतिथियों के नाम तय कर 20 दिसंबर तक क्षेत्रीय महामंत्री व प्रदेश महामंत्री के पास अवश्य भेज दें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष करेंगे।
**नियुक्ति* गोरक्षपीठाधीश्र्वर पूज्य महाराज जी के आशीर्वाद से अग्रलिखित नियुक्तियां की जाती हैं। सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष श्री गंगा शर्मा कौशिक के प्रस्ताव पर प्रिंट मीडिया के प्रदेश महामंत्री *श्री प्रवीण सिंह चंदेल को प्रिंट मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष* पद पर नियुक्त किया जाता है* मातृशक्ति की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गंगा धाकड़ व आगरा मंडल प्रभारी श्री राजेश शर्मा की संस्तुति पर आगरा निवासी श्री सौरभ तिवारी को *प्रदेश उपाध्यक्ष* के पद पर नियुक्त किया जाता है।
अलीगढ़ जनपद निवासी श्री *सत्य प्रकाश प्रजापति* को प्रदेश उपाध्यक्ष पद से पदमुक्त कर प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य बनाया जाता है। आज से श्री प्रजापति महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष के लेटर पैड का उपयोग नहीं करेंगे ।
क्षेत्रीय महामंत्री *श्री राजू सिंह प्रधान* के प्रस्ताव पर उनके क्षेत्र में की गई नियुक्तियां इस प्रकार हैं: वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश यादव की संस्तुति पर श्री *तपेश्वर चौधरी* को पुनः *वाराणसी मंडल का मंडल प्रभारी* तथा प्रदेश मंत्री श्री मनोज प्रजापति की संस्तुति पर श्री *अनुज सिंह* को फिर से *प्रयागराज मंडल के प्रभारी पद* पर नियुक्त किया जाता है । प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मनोज श्रीवास्तव व श्री आशुतोष सिंह की संस्तुति पर *श्री भीम सिंह को आजमगढ़ मंडल के प्रभारी* पद नियुक्त किया जाता है।
क्षेत्रीय महामंत्री *श्री शरद परमार* ने वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ इंद्रदेव सिंह व संभाग प्रभारी श्री पंकज वालिया से राय परामर्श करके गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष *श्री राजेंद्र शर्मा को मेरठ मंडल के प्रभारी* तथा बिजनौर के जिला अध्यक्ष *श्री लव कुमार को मुरादाबाद मंडल के प्रभारी* के पद पर संस्तुति दी है। इन्हें इन पदों पर नियुक्त किया जाता है।
मातृशक्ति की प्रदेश महामंत्री *श्रीमती संगीता मिश्र* के प्रस्ताव व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जयशंकर केसरी, प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ श्री रुद्र कुमार पाठक की संस्तुति पर *श्री विकास बरनवाल को वाराणसी के जिला अध्यक्ष* पद पर नियुक्त किया जाता है।
*वरिष्ठ पदाधिकारियों* से राय परामर्श के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने झांसी मंडल को पूरी तरह से भंग कर दिया है । आज से मंडल प्रभारी का दायित्व संभाग प्रभारी *श्री उमेश प्रजापति* संभालेंगे। श्री प्रजापति जी प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दीपक शुक्ल व श्री भगवान सिंह यादव से राय परामर्श करके झांसी मंडल के प्रभारी व जिला अध्यक्षों के नाम क्षेत्रीय महामंत्री श्री राजू सिंह प्रधान के पास भेजेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष *श्रीमती रेखा श्रीवास्तव* गोरक्ष संभाग में डॉ कमलेश शाही के कार्य में सहयोग करेंगी।
प्रदेश महामंत्री *श्री दिग्विजय सिंह राना* ने कहा कि, होर्डिंग, बैनर पर जो फोटो लगें , उनके नीचे उनके नाम भी लिखे जाएं। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत जी, डॉ हरिओम पाठक जी के फोटो अवश्य लगें। तीन फोटो मुख्य रूप से लगें , गोरक्षपीठाधीश्वर पूज्य महाराज जी , संत शिरोमणि रविदास जी तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री भिखारी प्रजापति । प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रकोष्ठों के प्रभारी, अध्यक्ष, महामंत्री, संभाग व मंडल प्रभारी को भी बैनर में स्थान दिए जाएं ।
*अपनों की सहायता राशि* धर्माचार्य प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर *हरिओम पाठक जी* ने प्रस्ताव रखा कि , अपना कोई सक्रिय कार्यकर्ता यदि कहीं संकट में आ जाए, तो उसकी तत्काल मदद के लिए महासंघ का एक कोष होना चाहिए। आचार्य पाठक जी के प्रस्ताव का सभी लोगों ने समर्थन किया व अपनी धनराशि देने के लिए खाता संख्या की मांग की। जो भी साथी सहायता राशि में अपना सहयोग देना चाहते हैं , वे क्षेत्रीय महामंत्री *श्री श्याम बाबू शर्मा के मोबाइल नंबर 955 9941680* पर बात कर अपनी सहायता राशि दे सकते हैं। इसके लिए साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद।
प्रयागराज के जिला महामंत्री *श्री रामसूरत पांडे मो. नं.737 637 5309* ने कहा कि, प्रयागराज माघ मेला में विश्व हिंदू महासंघ के बैनर तले कैंप लगेगा। जो साथी मेले में आना चाहें , रुकना चाहें, वे यहां आ सकते हैं। रह सकते हैं ।
बैठक में पराक्रम पत्रिका के वितरण पर भी चर्चा की गई। प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति मेंनबॉडी के मंडल प्रभारी व जिला अध्यक्ष की जानकारी में हों , यह जरूरी है।
प्रदेश उपाध्यक्ष *भगवान सिंह यादव* द्वारा महोबा में किया गया धार्मिक कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा ।
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन गोरखपुर के विशेष सहयोगियों दिग्विजय किशोर शाही, राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा, श्याम बाबू शर्मा, सत्येंद्र सिंह ,डॉक्टर गिरीश चंद्र द्विवेदी, आशा शर्मा , सपना श्रीवास्तव, बृजेश तिवारी, कमलेश शाही, संतोष विश्वकर्मा, लीला श्रीवास्तव इत्यादि साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद।
बैठक में उक्त के अतिरिक्त दीपक त्रिपाठी, प्रवीण दुबे ,इंजी अखिलेश मिश्रा, संजय शुक्ल, शरद प्रजापति , राकेश दुबे, रवि सिंह, छोटेलाल जी, श्रीवंत तिवारी, डॉ सतीश चंद्र मिश्र, संतराम चौधरी, अभिषेक कठेरिया , अशोक अग्रवाल, गजेंद्र शर्मा , इंद्रदीप जैन , विनोद नाथ ,राजन जायसवाल ,विपिन कौशल ने भी अपने विचार रखे।
मातृ शक्ति की श्रीमती आशा शर्मा , नीलम गिरी, अनुराधा गिरी, सुमन पटेल, आशा सभरवाल, सुषमा श्रीवास्तव, विजेता केसरी, प्रतिभा, कंचन लता तथा किन्नर प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष काजल किरण, अनुष्का चौबे ने भी संत रविदास जयंती के कार्यक्रम को बढ़-चढ़कर के करने की बात कहीं।
जिला अध्यक्ष गण , अखिलेश सिंह, दिनेश चतुर्वेदी ,मोहित सिंह परिहार , प्रिंस देव शर्मा, हरेंद्र सिंह मान ,बृजेंद्र त्रिपाठी ,सौरभ तिवारी , सोनू गुप्ता, उमेश सिंह, आशीष राज गुप्त ,संजय तिवारी, बच्चा पांडे ,संतोष जायसवाल ,कुलभूषण, अशोक सिंह ,पुनीत शर्मा , विनोद नाथ, सत्य बरनवाल ,जंग बहादुर सिंह ,नागेश्वर प्रसाद गौड़, डॉ नितिन कुमार मिश्रा, महेश शर्मा ,लखपत सिंह ,विपिन चौधरी ,कुलदीप शर्मा ,सचिन मक्कड़ ,सूरज सोनी ,सूर्य प्रकाश शर्मा ,डॉ राघव शर्मा, राहुल माधवानी, दिनेश, प्रदीप कुमार शुक्ला, कृष्ण मुरारी दुबे, सोनू इत्यादि साथी बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में किन्नर प्रकोष्ठ बलिया के दुर्घटना में मृत तीन साथियों व संत कबीर नगर के हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष रहे सुभाष चंद्र त्रिपाठी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
दिग्विजय सिंह राना, प्रदेश महामंत्री,विश्व हिन्दू महासंघ उत्तर प्रदेश ।











Users Today : 102
Users This Year : 11286
Total Users : 11287
Views Today : 141
Total views : 24114