मीरजापुर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में खोए/गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल एवं मोबाइल मिसिंग प्रार्थना पत्रों के आधार पर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई है। ‘नितेश सिंह’ अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ‘विवेक जावला’ क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी एसओजी/स्वाट टीम/सर्विलांस मय टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण कर की गयी तत्परता पूर्ण कार्यवाही के फलस्वरूप जनपद की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी 293 स्मार्ट मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत करीब ₹ 40 लाख) को बरामद किया गया,
जिन्हें पुलिस लाइन स्थित माँ विन्ध्यवासिनी सभागार कक्ष में आयोजित मोबाइल वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीजापुर द्वारा उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया, `गुम हुए मोबाइल फोन पाकर मोबाइल स्वामी हर्ष से अभीभूत होकर एक साथ मिलकल बोलें- *Thank-You Mirzapur Police* इस दौरान एस एसपी ने बरामद 293 स्मार्ट मोबाइल फोन एवं आवेदकगण को विवरित भी किया।
बरामदगी करने वाली टीम मे
निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, प्रभारी एसओजी/स्वाट/सर्विलांस टीम,
उप-निरीक्षक प्रदीप सिंह, एसओजी टीम, मुख्य आरक्षी आशुतोष सिंह, सर्विलांस सेल, मुख्य आरक्षी नितिन कुमार सिंह, सर्विलांस सेल,
मुख्य आरक्षी चन्दन सिंह, सर्विलांस सेल एवं आरक्षी सत्यम सिंह, सर्विलांस सेल रहे। सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ₹ 25,000.00 /- के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।











Users Today : 102
Users This Year : 11286
Total Users : 11287
Views Today : 141
Total views : 24114