मणिकर्णिका घाट पर नाविकों की लापरवाही,यात्रियों की जान खतरे में

Share

वाराणसी

मणिकर्णिका घाट पर नाविकों की लापरवाही,यात्रियों की जान खतरे में अभी-अभी मणिकर्णिका घाट पर गंगा में चल रही कई नावों में गंभीर लापरवाही देखने को मिली है।कई नाविक बिना लाइफ जैकेट के यात्रियों को नाव में बैठाकर सफर करा रहे हैं,वहीं कुछ नावों में क्षमता से अधिक सवारियां भरी जा रही हैं।यह स्थिति किसी बड़े हादसे को दावत दे सकती है।

स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,घाट पर सुरक्षा मानकों की खुलेआम अनदेखी हो रही है।न तो यात्रियों को लाइफ जैकेट दी जा रही है और न ही ओवरलोडिंग पर कोई रोक लगाई जा रही है।सबसे चिंताजनक बात यह है कि प्रशासनिक निगरानी के बावजूद यह लापरवाही लगातार जारी है।

सवाल उठता है कि इसकी जिम्मेदारी किसकी है?

क्या नाविकों की मनमानी इसका कारण है?

या फिर घाटों पर तैनात संबंधित विभाग और प्रशासन की लापरवाही?

पर्यटन नगरी वाराणसी में हर दिन हजारों श्रद्धालु और पर्यटक गंगा आरती व घाट दर्शन के लिए नावों का सहारा लेते हैं।ऐसे में सुरक्षा नियमों की अनदेखी न सिर्फ यात्रियों की जान के लिए खतरा है,बल्कि प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करती है।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले पर कब संज्ञान लेता है और जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई करता है।

 

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई