चहनियां/चंदौली
मिशन वात्सल्य के अंतर्गत ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण आंगनवाड़ी केंद्र पर शनिवार को कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव की देख – रेख में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षक कृष्ण कुमार और नारायण के द्वारा समिति का गठन एवं समिति के उद्देश्य के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया । समिति के द्वारा सुझाव पर बच्चों के कल्याण हेतु योजना बना कर उन्हें क्रियान्वित करने पर बल दिया गया ।
शिक्षिका पूजा सिंह ने बालक तथा बालिका के कल्याण हेतु समिति के साथ सहयोग करने का आह्वान किया जिससे आने वाली पीढ़ी अपने कर्तव्य तथा अधिकारो के प्रति सजग और समझदार हो ।
इस कार्यक्रम में नंद कुमार शर्मा ,मंजू देवी ,पूनम तथा सदस्य बाल कल्याण समिति और बच्चे उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 108
Users This Year : 11292
Total Users : 11293
Views Today : 147
Total views : 24120