दो बोरे से सैंतीस कछुआ जीआरपी ने किया बरामद

Share

डीडीयू नगर

राजकीय रेलवे पुलिस ने स्थानीय रेलवे स्टेशन से शुक्रवार की देर शाम दो बोरों में बंद 37 कछुआ बरामद किया। दोनों बोरे प्लेटफॉर्म पर लावारिस हाल में पड़े’ थे। पुलिस ने बोरा खोलकर देखा तो उसमें कछुआ मिला। जीआरपी ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम कछुए को अपने साथ ले गई।

ठंड के मौसम में कछुओं की तस्करी तेज हो जाती है। विशेष कर उत्तराखंड इलाके से कछुआ लेकर तस्कर ट्रेनों के जरिये पश्चिम बंगाल पहुंचाते हैं।इस बाबत जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जीआरपी की टीम प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रही थी।

इसी बीच प्लेटफॉर्म संख्या दो के पश्चिमी छोर पर दो बोरे लावारिस हाल में दिखाई दिया। बोरे में कछुए हिल रहे थे। यांत्रियों से पूछताछ की गई तो बोरे के बारे में सभी ने जानकारी होने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने जब बोरा खोलकर देखा तो उसमें कछुए भरे थे। दोनों बोरे में 37 कछुए रहे।

वन विभाग की टीम कछुओं को ले गई। ठंड बढ़ते ही स्टेशन से तस्करों की आवाजाही बढ़ जाती है।

 

 

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई