चहनियाँ/चंदौली
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम योजना अंतर्गत चहनिया विकास खंड ब्लाक मुख्यालय मे शुक्रवार को हिन्दू रीति रिवाज से 43 युगल जोड़े दामपत्य सूत्र बन्धन मे ढोल नगाड़े व मंत्रोच्चार के बीच वर वधु ने अग्निकुंड को साक्षी मानकर एक साथ जीने की कसम खाई।
विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प० प्रदुम्न पांडेय, पंडित रतन पांडेय, पंडित व रजनिश पांडेय ने नव दम्पती को जय माला व सिंदुर दान कराते हुए सात बचनो का साथ निभाते हुए विवाह सम्पन कराया।

मुख्यअतिथि मुख्य ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सामूहीक विवाह योजना को बढ़ावा देने के साथ ही गरीबों का सम्मान किया है ।वर वधू को सरकार के तरफ से वर्तन सेट,वर के लिए पैंट, सर्ट ,वधू के लिए साड़ी सेंट, डिनर सेट,प्रेशर कुकर, ट्राली बैग, चांदी की पायल,बिछीया, आदि सामन व उनके खाते में 60 हजार रुपया भी दे रहे हैं ताकि अपने जीवन का आरंभ अच्छे ढंग से कर सके।
सरकार द्वारा तमाम योजनाओं को संचालित करते हुए उन्होंने ने बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जिससे गरीब बेटीयों के शादी के लिए परेशान न हों। प्रदेश सरकार की इस योजना से अब बेटीयां परिवार पर बोझ नहीं रहेगी ।
वही अतिथि विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी राजेश नायक ने वर वधू को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए नव दाम्पत्य जीवन सुखमय जीवन की कामना करते हुए विवाह समारोह में शामिल हुए वर वधूओ आशिर्वाद प्रदान किया।वर- वधू पक्ष की ओर से आये हजारों मेहमानों को नास्ते व भोजन की व्यवस्था की गई थी।
इस दौरान ज्वाइंट विडियो ओमप्रकाश, पंचायत सहायक अधिकारी पंचायत राजेश सिंह,ग्राम प्रधान सावित्री गुप्ता, ग्राम पंचायत अधिकारी आंनद,यादव, वरिष्ठ सहायक अर्चना वर्मा, शशिकला पांडेय सतिश गुप्ता, नंदपोपाल राजभर,संकठा राजभर, सुमित नन्दन, रामअवतार चौहान, सहित अन्य लोग मौजूद रहे,संचालक दिना नाथ यादव ने किया।
अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष शर्वेश कुशवाहा ने किया।











Users Today : 19
Users This Year : 11311
Total Users : 11312
Views Today : 21
Total views : 24141