जौनपुर, समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों का एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले से तीन बस दिव्यांग बच्चों को लेकर बी एच यू यूनिवर्सिटी डी एल डब्लू , गौरीशंकर धाम, सतहरिया, ढोलक धाम के लिए रवाना हुई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण दिव्यांग बच्चों के लिए नई ऊर्जा भरने का काम करेगा

बच्चे कुछ नया देखेंगे सीखेंगे जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय ने बताया कि जिले में 3 बस भ्रमण के लिए रवाना की गई है जिसमे दो बस बी एच यू यूनिवर्सिटी, डी एल डब्लू वाराणसी के लिए और एक बस मछलीशहर से गौरीशकर धाम, सतहरिया औद्योगिक केन्द्र, ढोलक धाम मंदिर के लिए रवाना हुई जिसमें सभी ब्लाकों से बच्चे और उनके सहयोग के लिए विशेष शिक्षक उपस्थित हैं
मौके पर साथ में डॉ पी डी तिवारी, सीमा सिंह, ज्योति सिंह, को माधुरी देवी संतोष मिश्रा, रंगनाथ दुबे,राजेश भारती, प्रमोद माली, संजय मिश्रा, अमर बहादुर पटेल, शक्ति सिंह, विजय सिंह,आनंद यादव, विवेक सिंह, रुचि यादव प्रमोद दुबे , संदीप,आदि विशेष शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सुरेश कुमार शर्मा









Users Today : 157
Users This Year : 11449
Total Users : 11450
Views Today : 211
Total views : 24331