उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विकास कार्यों,कल्याणकारी योजनाओं,कानून-व्यवस्था की व्यापक समीक्षा

Share

लखनऊ: 10 दिसम्बर 2025

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा मंगलवार को जनपद उन्नाव के भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस उन्नाव में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। उपमुख्यमंत्री ने पेंशन योजना के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि पेंशन के जो वंचित पात्र लाभार्थी हैं उनको हर हाल में पेंशन मिलनी चाहिए। कैंप लगाकर पात्रों का चिन्हाकन किया जाए,जो प्रार्थना पत्र प्राप्त हो रहे हैं,उनका गहनता से परीक्षण किया जाए।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए अभियान चला कर कार्य किया जाय, अधिक से अधिक महिला समूह बनाए जाएं । उत्तर प्रदेश मे एक करोड़ लखपति दीदी बनाना है, समूहो मे जिसमे 3 करोड़ महिलाओं को जोड़ा जाएगा प्लान बनाकर हर ग्राम में 50 की संख्या में लखपति दीदी तैयार किया जाए । कहा समूह के माध्यम खाद्य प्रसंस्करण की बड़ी यूनिट लगाएं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद के औद्योगिक क्षेत्र का गंभीरता से चेकिंग किया जाए।

निकलने वाली दुर्गंध से नागरिकों को कोई परेशानी न हो,इसके लिए कड़े से कड़े कदम उठाकर व्यवस्था ठीक किया जाए । कहा कि कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होनी चाहिए लंबे समय से एक स्थान में तैनात अधिकारी और पुलिसकर्मियों के सर्किल क्षेत्र बदले जाएं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास जो आवंटित हो गए हैं, उन लाभार्थियों को अनुमन्य सुविधाएं तत्काल उपलब्ध होनी चाहिए ।

कहा की ग्राम पंचायतो में पेमेंट संबंधी कोई भी दिक्कत ना हो, मनरेगा में पारदर्शिता के साथ समय से भुगतान श्रमिकों को हो जाए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभाग जो सरकार द्वारा बजट मिला हुआ है, उसका संबंधित प्रोजेक्ट में शतप्रतिशत सदुपयोग कर खर्च कर लिया जाए । कहा कि जो प्रोजेक्ट धन की कमी के कारण रुका हुआ है, तो धन की मांग किया जाए,सरकार के पास धन की कमी नहीं है। उपमुख्यमंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामों में ग्राम चौपाल का गुणवत्तापूर्ण आयोजन हो और वहां पर सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनमानस को मिले।

ग्राम चौपाल का कैलेंडर जनप्रतिनिधियों को प्रत्येक माह का दिया जाए ।कहा कि अधिकारी गण यह सुनिश्चित करें कि ग्राम चौपाल में आने वाली समस्या का निस्तारण समय से हो जाए, चौपाल का आयोजन (गांव की समस्या गांव में समाधान) के आधार पर हो जाय । कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना मे दिव्यांग लाभाथियों का प्रस्ताव भेजें। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे से बिहार मौरावां मार्ग पर स्लिप बनाये जाने के सबन्ध में विचार विमर्श कर समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करें ।

इस अवसर पर विधायक सदर श्री पंकज गुप्ता विधायक बांगरमऊ श्रीकांत कटियार माननीय विधायक सफीपुर श्री बम्बा लाल दिवाकर अनुराग अवस्थी , पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुशील कुमार गोंड़, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, जिला विकास अधिकारी देव चतुर्वेदी सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी गण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

विजयलक्ष्मी तिवारी रिपोर्ट

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई