मीरजापुर
मंगलवार, 9 दिसंबर को कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत तिलहन मेला एवं कृषि निवेश गोष्ठी का भव्य आयोजन
विकास खंड राजगढ़ के सभागार में कृषि विभाग द्वारा सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन तथा एनएमईओ योजना के तहत स्तरीय कृषि निवेश गोष्ठी एवं तिलहन मेला का आयोजन किया गया।
\मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहाकि उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे किसानों के हित में अभूतपूर्व कार्य कर रही है। सरकार द्वारा किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज, आधुनिक कृषि यंत्र, सोलर पंप,बकरी पालन, डेरी फार्मिंग आदि जैसी योजनाओं पर बड़े पैमाने पर अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को गति मिली है।
विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने किसानों से उपलब्ध योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।
इस दौरान कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए विभिन्न स्टॉल लगाए गए, जिनमें तिलहन उत्पादन, उन्नत तकनीक, कृषि यंत्र, फसल सुरक्षा, जैविक खाद एवं नवीन कृषि नवाचारों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम मे कृषि उपनिदेशक विकेश पटेल, खंड विकास अधिकारी विरेंद्र वर्मा, कृषि वैज्ञानिक डा. राम सिंह एवं डॉ एस एन सिंह एवं संचालन सहायक विकास अधिकारी कृषि संतोष कुशवाहा एवं ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान इंस पटेल, राजेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान एवं कृषि से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – भोलानाथ यादव











Users Today : 16
Users This Year : 11308
Total Users : 11309
Views Today : 18
Total views : 24138