राबर्ट्सगंज /सोनभद्र-
सोनभद्र के ओबरा तहसील अंतर्गत ग्राम अगोरी में दो जगहो पर तथा भगवा एवं बरहमोरी में अवैध ढंग से हो रहे बालू खनन को लेकर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव भागीरथी सिंह मौर्य ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, मा0 बाबू सिंह कुशवाहा सांसद एवं सदस्य स्थाई समिति खनिज, कोयला व उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार को भेजा शिकायती पत्र जिसकी प्रतिलिपि खनिज निदेशक लखनऊ, जिलाधिकारी सोनभद्र एवं जिला खनिज अधिकारी सोनभद्र को भी भेज कार्यवाही की मांग किया है ।
भागीरथी सिंह मौर्य ने बताया कि मध्य प्रदेश के अमरकंटक से निकली सोन नदी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से होकर पटना बिहार को जाती है जिसका उल्लेख रामायण आदि पुराणों में भी मिलता है सोन नदी से करोड़ों लोगों की आस्था जुडी हुई है सोन नदी की लोग पूजा आरती करने के साथ ही मन्नते मानते हैं।
एक तरफ जहां सोन नदी लोगों के आस्था का केंद्र है वहीं दूसरी तरफ सोनभद्र के ग्राम आगोरी, भगवा, बरहमोरी में बालू लिज पट्टाधारकों द्वारा निर्धारित क्षेत्रफल से काफी आगे बढ़कर सोन नदी की जलधारा को बाध / प्रभावित कर पूल बनाकर लिफ्टिंग मशीनों (नव मशीनों), पोकलेन मशीनों द्वारा अवैध ढंग से सोन नदी में दिन रात बेखौफ बालू खनन किया जा रहा है ।
आगे भागीरथी सिंह मौर्य ने कहा कि एन0 जीo टीo एवं उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार बालू खनन के लिए किसी भी दशा में नदी की जलधारा को मोड़ा अथवा प्रभावित नहीं किया जा सकता साथ ही लिफ्टिंग मशीन (नव मशीन), पोकलेन मशीन का प्रयोग भी प्रतिबंधित है इसके बावजूद बालू लिज पट्टाधारको द्वारा नदी की जलधारा के बाध कर लिफ्टिंग मशीन (नाव मशीन),पोकलेन मशीन द्वारा बालू खनन का कार्य किया जा रहा है
जिससे नदी के मूल स्वरूप तथा अस्तित्व पर गंभीर खतरा मड़रा रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रतिदिन घड़ियाल, मगरमच्छ, कछुआ, सहित असंख्य विविध जलीय जीव जंतुओं का जीवन समाप्त हो रहा है, जो सीधे पर्यावरण के लिए खतरा है जिसका असर मानव जीवन पर भी पड़ेगा ।
इस संबंध में जन अधिकार पार्टी मुख्यमंत्री सहित अन्य को पत्र भेज बालू लिज पट्टाधारकों द्वारा लीज एरिया से आगे बढ़कर सोन नदी की जलधारा में किए जा रहे बालू खनन पर प्रतिबंध लगाए जाने, सोन नदी की जलधारा को मोड़कर एवं पूल बनाकर लिफ्टिंग मशीनो द्वारा नदी की जलधारा में किए जा रहे बालू खनन पर रोक लगाते हुए मजदूरों द्वारा बालू खनन कराए जाने, बालू लिज स्थल पर रेटबोर्ड लगाए जाने, बालू लीज स्थल के प्रत्येक कोने पर सीमा स्तंभ और लीज होल्डर का बोर्ड लगाया जाए जिस पर लीज होल्डर का पूरा नाम पता मोबाइल नंबर एवं रकबा लिखे जाने सहित अवैध ढंग से बालू खनन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग करती है ।
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला











Users Today : 28
Users This Year : 11320
Total Users : 11321
Views Today : 32
Total views : 24152