तीन वर्ष से फरार 25 हज़ार का इनामिया बलात्कार का आरोपी कैंट पुलिस की गिरफ्त में

Share

वाराणसी। तीन वर्ष से फरार चल रहा 25 हजार रुपये का इनामिया बलात्कार का अभियुक्त गप्पू उर्फ़ राजनाथ आखिरकार कैंट थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन और डीसीपी व एडीसीपी वरुणा ज़ोन तथा एसीपी कैंट के पर्यवेक्षण में चल रहे अभियान के तहत गिरफ्तारी की यह बड़ी कार्रवाई हुई।

कैंट पुलिस धारा 85 बीएनएसएस (कुर्की) की प्रक्रिया का अनुपालन कर रही थी, इसी दौरान टीम ने अभियुक्त को उसके घर ग्राम बेनीपुर, थाना मिर्जामुराद से पकड़ लिया। आरोपी पर वर्ष 2023 में दर्ज बलात्कार, लूट और धमकी के गंभीर मामले में मु.अ.सं. 82/2023, धारा 376/392/506 भादवि के तहत वांछित था।

अभियुक्त पर आरोप है कि उसने अपने साथी प्यारे लाल के साथ तंत्र-मंत्र का झांसा देकर पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया और झाड़-फूंक के नाम पर उसका मंगलसूत्र और कान की बाली लूट ली। मामले में सहअभियुक्त प्यारे लाल वर्ष 2023 में ही गिरफ्तार होकर जेल भेजा जा चुका है, जबकि गप्पू उर्फ़ राजनाथ लगातार फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था और न्यायालय से NBW, धारा 82 व 85 की कार्रवाई चल रही थी।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में शिवाकांत मिश्र, प्रभारी निरीक्षक,वरिष्ठ उ.नि. रामकेवल यादव,कां. शाश्वत शुक्ला,कां. प्रवीण कुमार,महिला कां. स्नेहा पांडेय आदि शामिल रहे।पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

 

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई