याकूब मालिक की पारी से करसन घावरी ने किया डी पी एल 2025 अपने नाम

Share

ख़िताबी भिड़ंत में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए करसन घावरी एकादश ने निर्धारित २० ओवर मे २४६ रन बनाये,जिसमें की याकूब मलिक ने की यादगार आतिशी बल्लेबाज़ी ,मलिक ने १३७ रन की विस्फोटक पारी खेली और अपने टीम को २४६ रन तक पहुँचा दिया ,जबाब में एक नाथ सोलकर एकादश की टीम निर्धारित २० ओवर मे १४९ रन ही बना सकी ,प्लेयर आफ द सीरीज़ का ख़िताब जम्मू काश्मीर के विस्फोटक बल्लेबाज़ याकूब मलिक को मिला जिन्होंने एक चमचमाती हीरो होंडा पुरस्कार स्वरूप मिला ,उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फ़ार फीजिकली चैलेन्जड एवं आयोजक अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बहुत दिनों बाद काशी के पावन धरती पर दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों ने बहुत ही उत्साह एवं उमंग के साथ डी सी एल टूर्नामेंट में भाग लिया

तथा बहुत खुश नज़र आए,डॉ मनोज ने कहा कि दिबांग सेवा के तहत हमें सभी सम्मानित खिलाड़ियों को आत्म निर्भर बनाना तथा उन्हें मुख्य धारा में जोड़ना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है ,मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू ने कहा कि लग ही नहीं रहा कि ये ख़िलाडी दिबांग है ,बिलकुल सामान्य खिलाड़ियों की तरफ़ से ही ये लोग खेल रहे है ,संजय सिंह ने कहा कि अब पैरा ओलम्पिक में भी किरकेट को सामिल कर लिया गया है तथा २०२९ में अपनी दिव्यांग क्रिकेट टीम हिस्सा लेगी , विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार सदस्य डॉ शिप्रा धर ने सफल आयोजन हेतु सभा खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया तथा कहा कि निकट भविष्य में खिलाड़ियों को और अधिक सुबिधा और नौकरी मिले तब जा कर खिलाड़ी आत्म निर्भर बन पायेंगे ,

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के प्रोफ़ेसर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने खिलाड़ियों के हित की बात कही तथा कहा की ये खिलाड़ी ही देश के भविष्य हैं इनको समाज में उचित स्थान मिलना ही चाहिए,कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष प्रोफ़ेसर ए के सिह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अश्विनी टंडन ने दिया ,हीरो होंडा की चाभी डॉ एस बी सिह ने याकूब मलिक को जैसा ही दिया खिलाड़ियों में उत्साह एवं उमंग देखने को मिला ,इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी संपूर्णा नन्द पांडेय,डॉ रितु गर्ग,डॉ शैलेंद्र सिह ,डॉ विशाल सिंह यादव,डॉ सी पी सिह ,डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी,डॉ पंकज सिह ,राजीव सिह ,विवेक सूद सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे !

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई