ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारियों ने ऑनलाइन अटेंडेंस और 5 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन: काला फीता बांधकर धरना, सरकारी WhatsApp ग्रुप से हुए लेफ्ट

Share

वाराणसी चोलापुर 5 दिसंबर को ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति के प्रदेशव्यापी विरोध के समर्थन में वाराणसी के विकास खण्ड चोलापुर में ग्राम विकास अधिकारियों (VDOs) और ग्राम पंचायत अधिकारियों (GPOs) ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन

अधिकारियों ने सरकार की ऑनलाइन अटेंडेंस प्रणाली और अपनी पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। विरोध स्वरूप, इन कर्मचारियों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांधी और ब्लॉक मुख्यालय पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया।

सरकारी ग्रुपों से दूरी
विरोध प्रदर्शन के अगले चरण में, सभी आंदोलनकारी अधिकारियों ने सरकारी कार्य से संबंधित सभी WhatsApp ग्रुप्स से ‘लेफ्ट’ होकर अपनी मांगों पर तत्काल ध्यान देने की मांग की।

खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शनकारी अधिकारियों ने खंड विकास अधिकारी (BDO) को समन्वय समिति द्वारा तय प्रदेश में चल रहे विरोध के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उनकी 5 सूत्री मांगों को तुरंत पूरा करने की मांग की गई है।

प्रदर्शन में इनकी रही भागीदारी
इस विरोध प्रदर्शन में सुनील पाण्डे (ADO ISB), आकाश साहनी (VDO), उपेंद्र दीक्षित (GPO), आनन्दशील अंबेडकर (GPO), राजेश सिंह (VDO), रूपाली यादव (VDO), ज्योति गुप्ता (GPO), निखिल पटेल (VDO), ईश दत्त पांडेय (VDO), ज्योति सिंह (GPO), संजय गुप्ता (GPO), हिना पाण्डेय (GPO) आदि सहित कई अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई