द्वितीय साक्षरता जन जागरूकता का शिविर आयोजन किया गया ।

Share

चन्दौली नियमताबाद

वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार “वित्तीय क्षेत्र में विना दावे वाली सम्पत्तियों (unclaimed deposits) के लिए राष्ट्रव्यापी जागरुकता अभियान ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार के तहत एक बृहद शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नागरिकों को बैंक जमा, बीमा पॉलिसी, लाभांश, म्यूचुअल फंड आदि से संबन्धित विना दावे वाली सम्पत्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। शिविर का संचालन अग्रणी जिला प्रवन्धक सुनील कुमार भगत द्वारा किया गया। कार्यकम की अध्यक्षता रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी जिला अधिकारी, श्री विशाल यादव ने की।

इस अवसर पर जिला विकास प्रबन्धक, विजेयन्द्र कुमार, खंड विकास अधिकार, रुबेन शर्मा, उप क्षेत्र प्रमुख, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, चंदौली अभिषेक कुमार, एनआईसी के नोडल ऑफिसर अविनाश कुमार सिंह, वित्तीय साक्षरता सलाहकार समन्वयक विवेक कुमार द्वारा इस योजना के बारे में बताया गया। शिविर मे बिभिन्न बैंको के जिला समन्वयक, प्रबन्धक, व्यवसाय मित्र, बीसी सखी आदि भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि शिविर का उ‌द्देश्य अनक्लेमड डिपॉज़िट संबन्धित राशि को उनके वास्तविक दावेदारों या उत्तराधिकार्यों तक पहुंचाना है। अग्रणी बैंक प्रवन्धक श्री सुनील ने जानकारी देते हुए बताया के जनपद चंदौली के विभिन्न बैंको में कुल 390732 खातों में कुल रुपिये 103 करोड़ लगभग लावारिस राशि के रूप में उपलब्ध है। जिसे खाताधारक केवाईसी कराकर पुनः प्राप्त कर सकते है। अधिका जानकारी के लिए सरकार के उद्‌गम पोर्टल पर पंजीयकरण कराकर इसे देख सकते है और जानकारी प्राप्त कर सकते है। शिविर में 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई