अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व पी एस सी बल ने किया ने पैदल मार्च
चुनार, मीरजापुर
कस्बे मे पुलिस की निगरानी में शुक्रवार को जुमे की नमाज हुई। साथ ही 6 दिसंबर के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन मनीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस फोर्स व पीएससी बल द्वारा नगर में पैदल मार्च किया गया।
पैदल मार्च कस्बा के लाल दरवाजा,चौक बाजार,गंगेश्वर नाथ, बेलबीर, सद्दूपुर मोहाना, दरगाह शरीफ होते हुए पुनः लाल दरवाजा पहुँच कर समाप्त हुआ।
इस दौरान सी ओ मंजरी राव,प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी अखिलेश कुमार यादव, उपनिरीक्षक सरोज चौब आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – भोलानाथ यादव









Users Today : 136
Users This Year : 11428
Total Users : 11429
Views Today : 186
Total views : 24306