मीरजापुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत शुक्रवार, 05 दिसंबर 2025 को थाना विंध्याचल क्षेत्रांतर्गत मां विध्यवासिनी मंदिर परिसर व आस-पास के क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल, एण्टी सेबोटाज टीम व डाग स्क्वाड के साथ सघन चेकिंग किया गया।
ड्रोन कैमरे के माध्यम से मां विन्ध्यवासिनी देवी धाम परिसर, गंगा के किनारे अवस्थित विभिन्न घाटों, श्रद्धालुजन/दर्शनार्थियों के आने जाने वाले मार्गों, बस अड्डा (रोडवेज), रेलवे स्टेशन, मेला क्षेत्र में स्थित पार्किंग स्थलों, मां अष्टभुजा व कालीखोह, रोप-वे सहित सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर सतत् रूप से पैनी नजर रखते हुए सतर्क दृष्टि रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये।
प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल के निर्देशित किया गया कि धाम परिसर के आस-पास स्थित दुकानदारों को अपना मो0नम्बर उप्लब्ध करायें तथा दुकारों को सुझाव दिया गया कि धाम परिसर या आस-पास कोई संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखायी पड़ता है तो तत्काल प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल को अवगत करायें ।
उक्त भ्रमण/चेकिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल, एण्टी सेबोटाज टीम व डाग स्क्वाड सहित पर्याप्त पुलिस एवं पीएसी बल मौजूद रहा।









Users Today : 137
Users This Year : 11429
Total Users : 11430
Views Today : 187
Total views : 24307