चन्दौली धानापुर
आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद चन्दौली में अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक धानापुर त्रिवेणी लाल सेन के नेतृत्व में उ0नि0 संजय कुमार ओझा मय पुलिस टीम को उस समय सफलता मिली जब जरिये मुखबिर
सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति RP कान्वेन्ट स्कूल धानापुर के सामने जनरल स्टोर की दुकान में अवैध देशी शराब की बिक्री कर रहा है कि मौके पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मौके पर दुकानदार से नाम पता पूछा गया तो पूछताछ में अपना नाम राजेश मौर्या पुत्र स्व0 सुखराम मौर्या निवासी ग्राम धानापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली बताया जिसके पैर के पास रखे बोरे को चेक किया गया तो उसमें रखे कुल 25 पाऊच देशी शराब ब्लू लाईम की मिली।
जिससे पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब मैं ठेके से देशी शराब ले आता हूं और उसे थोड़ा पैसे बढ़ा कर बेचता हूं।









Users Today : 74
Users This Year : 11366
Total Users : 11367
Views Today : 112
Total views : 24232