चंन्दौली
राज्यसभा के उच्च सदन में राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह की आवाज़ एक बार फिर चन्दौली के लाखों किसानों की आशाओं और सपनों का प्रतीक बनकर गूँजी, जब उन्होंने स्पेशल मेंशन के माध्यम से खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री से चन्दौली में आधुनिक Food Processing Unit स्थापित करने का भावपूर्ण आग्रह किया।
सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा किसानों को “भारत की आत्मा” और “देश की प्रगति का आधार स्तंभ” कहा है। उनके नेतृत्व में PM-KISAN, कृषि अवसंरचना कोष, किसान रेल, e-NAM, PMFME, प्राकृतिक खेती और वैल्यू चेन को मजबूत करने जैसे ऐतिहासिक कदमों ने करोड़ों किसानों के जीवन में सम्मान, स्थिरता और नई दिशा दी है।
सांसद दर्शना सिंह ने सदन में बताया कि चन्दौली का किसान सदियों से अपनी मेहनत, त्याग और धरती से जुड़ी सरलता के साथ देश के अनाज भंडार को भरता आया है। यहाँ की 70% से अधिक आबादी खेती पर निर्भर है और यह जिला पूर्वांचल का “धान का कटोरा” कहलाता है, जहाँ प्रतिवर्ष 4.25 लाख मीट्रिक टन धान का उत्पादन होता है।
सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि चंदौली की उपजाऊ मिट्टी सिर्फ धान नहीं, किसानों की उम्मीदें भी उगाती है। यही मिट्टी आज हरी मिर्च, टमाटर, स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट, केला जैसी ऊँची कीमत वाली फसलों से लहलहा रही है, लेकिन प्रसंस्करण सुविधाएँ न होने के कारण यह फसलें बाजार तक पहुँचने से पहले ही खराब हो जाती हैं—और जब फसल टूटती है तो किसान का दिल भी टूट जाता है।
सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि किसान मेहनत से खेतों में सोना उगाता है, लेकिन उचित प्रसंस्करण, भंडारण और बाजार न होने से उसे मिट्टी के दाम मिलते हैं। कभी बिचौलिये फायदा उठा लेते हैं, कभी मंडी दूर होती है, कभी भंडारण की कमी होती है—और किसान की महीनों की मेहनत कुछ घंटों में नुकसान बन जाती है।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसानों को तकनीक, नवाचार और मूल्यवर्धन से जोड़ने की दृष्टि का उल्लेख करते हुए सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि चंदौली में Food Processing Unit की स्थापना से पोस्ट-हार्वेस्ट लॉस कम होगा, कोल्ड चेन मजबूत होगी, पैकिंग–ग्रेडिंग की आधुनिक प्रणाली विकसित होगी, और किसान अपनी मेहनत का सही मूल्य पा सकेंगे।
सांसद दर्शना सिंह ने यह भी कहा कि चन्दौली का किसान हमेशा आगे रहा है—चाहे वह ड्रिप सिंचाई हो, मल्चिंग हो, प्राकृतिक खेती हो या उच्च घनत्व बागवानी। किसानों ने आधुनिक तकनीकों को अपनाकर यह साबित किया है कि अवसर मिले तो चंदौली देश का कृषि-प्रेरक मॉडल बन सकता है। अब समय आ गया है कि देश भी चन्दौली को उसका अधिकार दे।
सांसद दर्शना सिंह ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश तेजी से कृषि निवेश का केंद्र बन रहा है। चन्दौली की भौगोलिक स्थिति, उत्कृष्ट रेल–सड़क नेटवर्क, वाराणसी की निकटता, और पूर्वांचल की कृषि अर्थव्यवस्था में इसकी अहम भूमिका इसे खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए आदर्श गंतव्य बनाती है।
सांसद दर्शना सिंह ने कहा— “चंन्दौली के किसानों ने हमेशा देश की थाली भरी है, अब समय है कि देश उनके भविष्य को भी भर दे।”
सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि Food Processing Unit से—
किसानों की आय सीधे बढ़ेगी,
युवाओं और महिलाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा,
स्वयं सहायता समूहों के लिए नए अवसर बनेंगे,
चन्दौली पूर्वांचल का कृषि निर्यात हब बन सकेगा।
अंत में सांसद दर्शना सिंह ने केंद्र सरकार से विनम्र परंतु दृढ़ अपील की कि
प्रधानमंत्री मोदी के किसान-सशक्तिकरण के संकल्प को साकार करने और चन्दौली की मिट्टी की क्षमता का सम्मान करने हेतु इस Food Processing Unit को शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाए, ताकि चन्दौली का किसान गर्व से कह सक
“हम सिर्फ अन्नदाता नहीं, हम आत्मनिर्भर भारत के निर्माता हैं।”
इसके अलावा सांसद दर्शना सिंह ने अपने बिल समर्थन के संबोधन के दौरान सांसद दर्शना सिंह ने जल (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) मणिपुर अधिनियम बिल का पुरज़ोर समर्थन भी किया। उन्होंने कहा कि यह बिल सरकार की पर्यावरण संरक्षण के प्रति गहरी प्रतिबद्धता और संवेदनशील दृष्टिकोण को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ जल सिर्फ पेयजल या घरेलू उपयोग की आवश्यकता नहीं है, बल्कि यह कृषि, उद्योग, मत्स्य पालन, सार्वजनिक स्वास्थ्य और पारिस्थितिकी—सभी के लिए मूलभूत तत्व है।









Users Today : 73
Users This Year : 11365
Total Users : 11366
Views Today : 111
Total views : 24231