शिव मंदिर से त्रिशूल चोरी का प्रयास स्थानीय लोगों की सतर्कता से बची चोरी।

Share

चन्दौली डीडीयू नगर

धर्मशाला एक शिव मंदिर में बुधवार देर रात्रि चोरों ने त्रिशूल चोरी करने का प्रयास किया। हालांकि, स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और त्रिशूल छोड़कर फरार हो गए।

यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। जानकारी के अनुसार, चोरों ने मंदिर के ऊपर लगे त्रिशूल को तोड़ दिया था और उसे लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे।

इसी दौरान, वहां से गुजर रहे कुछ स्थानीय लोगों ने हलचल देखी। लोगों को देखकर चोर घबरा गए और त्रिशूल वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि मुगलसराय में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने कोतवाली पुलिस पर इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल रहने का आरोप लगाया। लोगों का कहना है कि पुलिस की उदासीनता के कारण ऐसी वारदातें बढ़ रही हैं।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई