चन्दौली धानापुर
धराव गांव में किसान पिछले छह साल से अपने खेतों में खेती नहीं कर पा रहे हैं। घरों का गंदा पानी खेतों में जमा होने के कारण दो एकड़ से अधिक कृषि भूमि बंजर हो गई है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।

गांव के एक दर्जन से अधिक किसान इस समस्या से प्रभावित हैं। उन्होंने कई बार संपूर्ण समाधान दिवस पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
किसान दुर्गेश मौर्य ने बताया कि उन्होंने दो बार समाधान दिवस पर आवेदन दिया था, लेकिन नौ महीने बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इससे किसानों का संपूर्ण समाधान दिवस पर से भरोसा उठ रहा है।
दुर्गेश मौर्य, बंसराज मौर्य, धनंजय मौर्य, अरविंद मौर्य, गोविंद मौर्य, मनोज मौर्य, दादू प्रजापति, जनेश्वर राय, श्याम नारायण चौहान, अवध नारायण चौहान, छोटू मौर्य और नियामत खान सहित अन्य किसानों ने जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग से जल्द से जल्द नाली निर्माण कराने की मांग की है।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि नाबदान के पानी की निकासी की व्यवस्था जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए, क्योंकि किसानी ही उनकी जीविका का मुख्य स्रोत है।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी









Users Today : 73
Users This Year : 11365
Total Users : 11366
Views Today : 111
Total views : 24231