धानापुर पुलिस की कार्यशैली पर कोर्ट का हंटर !

Share

0 कोर्ट सख्त

0 ग्राम विकास अधिकारी सहित तीन के विरुद्ध केस दर्ज करने का आदेश

0 महिला से छेड़छाड़ तथा उसके परिजनों के साथ मारपीट का करने का आरोप

चन्दौली धानापुर

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने तथा विरोध करने पर उसके पति सहित परिजनों की पिटाई के मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौली ने एक ग्राम विकास अधिकारी सहित तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट से आदेश जारी होते ही आरोपियों में हड़कंप मच गया है।मामला धानापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

जहां गत 31 अक्टूबर की शाम को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प को पुलिस ने हस्तक्षेप कर शांत करा दिया।किंतु अगले दिन सुबह ही वह घटना महिला के साथ छेड़छाड़ एवं उसके पति व परिजनों के साथ मारपीट में तब्दील हो गई।

हद तो तब हो गई जब पीड़ित ने पुलिस को इत्तला किया, और पुलिस ने ग्राम विकास अधिकारी के प्रभाव में आकर महिला के पति व उसके भसुर सहित चार लोगों को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। और पीड़ितों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया। इससे क्षुब्ध होकर महिला के पति ने न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौली की कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई।

जिसपर हुई लंबी बहस के बाद कोर्ट ने ग्राम विकास अधिकारी सहित तीन आरोपियों के विरुद्ध धानापुर एसएचओ को सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया है। इस आदेश की जानकारी होते ही आरोपितों में हड़कंप मच गया है।

इस केस की पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित गोविंद उपाध्याय ने किया।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई