तमिल फिल्म जगत के स्तंभ माने जाने वाले मशहूर फिल्म निर्माता एवीएम सरवनन का आज गुरुवार सुबह 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उम्र से जुड़ी बीमारियों के कारण उनकी मृत्यु हुई। उनके जाने से पूरे भारतीय फिल्म उद्योग में शोक की लहर है और उन्हें चाहने वाले उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
आज होगा अंतिम संस्कार
इंडिया टुडे की एक खबर के अनुसार, आज (गुरुवार) दोपहर 3:30 बजे तक उनका पार्थिव शरीर चेन्नई स्थित एवीएम स्टूडियो (तीसरी मंजिल) पर रखा जाएगा, जहां उनके परिवार, दोस्त, फिल्मी दुनिया के लोग और प्रशंसक अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि दे सकेंगे। उसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला











Users Today : 11
Users This Year : 11303
Total Users : 11304
Views Today : 12
Total views : 24132