टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया फाइनल मैच महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें कांटे की टक्कर में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की टीम रनर अप रही और सिल्वर मेडल प्राप्त किया
टीम के लिए ललित दीपक सुमित पीयूष राजेश नितिन नागेंदर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में विद्यापीठ की टीम ने पहली बार हॉकी में सिल्वर मेडल प्राप्त किया टीम के जीत की खुशी में विश्वविद्यालय के अध्यक्ष बृजेश सिंह सचिव उर्ज़श्वेता सिंह डॉ अमरेंद्र सिंह टीम को बधाई दी यह जानकारी टीम के मुख्य कोच सतीश नारायण सिंह ने दी।

रिपोर्ट -विजयलक्ष्मी तिवारी











Users Today : 16
Users This Year : 11308
Total Users : 11309
Views Today : 18
Total views : 24138