T10 टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित जूनियर नेशनल एवं फेडरेशन कप के मुकाबले सुजानपुर जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश में 28 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच हुआ जिसमें मध्य प्रदेश की टीम अंडर-19 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल का ख़िताब प्राप्त किया!

मध्य प्रदेश की अंदर-19 टीम में मोहित बारले पूरे टूर्नामेंट के बेस्ट फील्डर हुए हिमांशु कौशल पूरे टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन हुए हर्ष सेल्टिया जो की कप्तान भी थे वह बेस्ट बॉलर हुए जो भी टीम मध्य प्रदेश से सुजानपुर जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश में खेलने आई थी
उनके मैनेजर सौरभ मोहरे स्टेट सेक्रेटरी नितेश शिंदे के संरक्षण में नेशनल इवेंट खेलने गई थी सौरभ मोहरे मैनेजर और स्टेट सेक्रेटरी नितेश शिंदे की अगुवाई में अंडर-19 जूनियर नेशनल एवं फेडरेशन कप विजेता के लिए बहुत-बहुत बधाई
रिपोर्ट धनेश्वर साहनी












Users Today : 53
Users This Year : 11237
Total Users : 11238
Views Today : 83
Total views : 24056