चन्दौली डीडीयू नगर
चौकी जलीलपुर अन्तर्गत ग्राम मढिया में बनारसी पटेल के प्लाट पर ईट के बीच एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 30 वर्ष का शव देखे जाने की सूचना थाना स्थानीय पर प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल थाना स्थानीय पुलिस द्वारा पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त रोहित साहनी पुत्र पारस साहनी उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम- बहादुरपुर थाना मुगलसराय के रूप में की गयी।परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा मु0अ0सं0-585/2025 धारा 103(1) बीएनएस बनाम संदीप यादव उर्फ भोदू पुत्र संतोष यादव उर्फ भूल्लन निवासी ग्राम मढिया थाना मुगलसराय पंजीकृत विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गयी थी।
अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्यो व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आज दिनांक 01.12.25 को समय करीब 23.45 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर हत्या के अभियोग में वाँछित अभियुक्त संदीप यादव उर्फ भोदू पुत्र स्व0 खड़बड़ निवासी मढिया थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 84
Users This Year : 11268
Total Users : 11269
Views Today : 119
Total views : 24092